जयपुर. गहलोत सरकार आगामी विधानसभा सत्र में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राइट टू हेल्थ बिल लाने जा रही है. इस बिल को लेकर भाजपा के मौजूदा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि सरकार पहले उन योजनाओं पर ध्यान दें जो गरीबों के लिए चलाई जा रही है.
कालीचरण सराफ ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई थी ताकि गरीब तबके मरीजों का इलाज हो सके. लेकिन मौजूदा सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को दरकिनार कर दिया है.
पूर्व चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान की मौजूदा सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को अभी तक प्रदेश में लागू नहीं किया गया है. सराफ ने कहा कि सरकार ने नि:शुल्क दवा योजना को लेकर भी भ्रामक प्रचार किया है कि गंभीर बीमारियों की कुछ दवाएं नि:शुल्क दवा योजना में जोड़ी जाएगी लेकिन अभी तक यह दवाएं जुड़ नहीं पाई है. उन्होंने कहा कि सरकार राइट टू हेल्थ बिल जरूर लाएं लेकिन जो योजनाएं गरीबों के लिए पहले से चलाई जा रही है उनको सुदृढ़ किया जाए.