ETV Bharat / city

उप नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने लिखा सचिन पायलट को पत्र, कहा- कोरोना पर कैसे लगेगी लगाम, पंचायतों के पास पैसा ही नहीं - jaipur news

जयपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों को पैसा हस्तांतरित करने की मांग की है.

राठौड़ का सचिन पायलट को पत्र, Rathore's letter to Sachin Pilot
राठौड़ ने लिखा सचिन पायलट को पत्र
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:31 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों को पैसा हस्तांतरित करने की मांग की है.

राजेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग की राशि को सीधे पंचायतों के खाते में हस्तांतरित करने के प्रावधान का जिक्र करते हुए यह मांग की. पत्र में उन्होंने लिखा कि साल 2019 के लिए 1840 करोड़ रुपए की राशि की दूसरी किश्त, केंद्र की ओर से राज्य सरकार को जारी की जा चुकी है. नियमों के तहत इस राशि को सीधे पंचायती राज संस्थानों के खाते में हस्तांतरित किया जाएं. लेकिन दुख इस बात का है की इस राशि को पंचायत समितियों के पीडी खाते में हस्तांतरित किया गया है. जिसे राज्य सरकार काम में ले रही है.

पढ़ेंः SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?

राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा कि 5 महीने बाद भी 960 करोड़ रुपए अभी तक ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तांतरित नहीं किए गए है. राठौड़ ने पत्र के जरिए संविधान के 73वें संशोधन का हवाला भी दिया और कहा की राज्य वित्त आयोग पंचम की पहली किश्त 1086 करोड़ और 2036 करोड़ रुपए जनवरी तक पंचायती राज संस्थानों के खातों में सीधा हस्तांतरित किया जाना चाहिए था. लेकिन यह पैसा अभी तक ट्रांसफर नहीं किया गया है.

  • उप मुख्यमंत्री @SachinPailot जी मैं इस पत्र के माध्यम से कोरोना महामारी को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों, पंचायत राज संस्थाओं को देय राशि को जल्द हस्तांतरण करने की माँग करता हूँ,मैं बताना चाहूंगा कि राज्य वित्त आयोग पंचम की प्रथम किश्त 1086 करोड़ रुपए व द्वितीय 2036 करोड़ रुपए है, pic.twitter.com/ZoEFWud9al

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रतिपक्ष के उपनेता राठौड़ ने अपने पत्र में पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा 30 मार्च को सोडियम हाइपोक्लोराइट, सैनिटाइजर, मास्क और हाथों के दस्ताने के लिए वित्तीय स्वीकृति का जो प्रस्ताव कर दिया गया, लेकिन वित्त आयोग के मद से इसके लिए एक भी रुपए गांव में हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए अब तक जारी नहीं किए.

उन्होंने लिखा कि ग्राम पंचायतों के पास पैसा नहीं है. ऐसे में छुटकारा कैसे होगा. राठौड़ ने यह भी कहा कि अब हाल ही में विभाग के विशिष्ट शासन सचिव ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें ग्राम पंचायतों के खातों में उपलब्ध राशि और ब्याज के साथ ही अन्य स्त्रोतों से जो भी आए प्राप्त हुई है. उस राशि को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में इस्तेमाल करें. साथ ही ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में उपयोग ले.

पढ़ेंः कोरोना LIVE : देश में नौ हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में करीब 2000 मरीज

तत्काल उपलब्ध कराए राशि वरना कैसे होगा बचाओ

प्रतिपक्ष के उपनेता ने सचिन पायलट को लिखे पत्र में प्रदेश के 45 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त होने की बात की थी और साथ ही यह भी लिखा की उनके खातों में कुछ हजार रुपए की राशि भी मौजूद नहीं है. जिसके कारण ना तो ग्राम सहायकों को मानदेय मिल पा रहा है और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उचित काम हो पा रहे हैं. ऐसे में 5 महीने पहले दी जाने वाली 1086 करोड़ रुपए की राशि इन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाना चाहिए.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों को पैसा हस्तांतरित करने की मांग की है.

राजेंद्र राठौड़ ने केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग की राशि को सीधे पंचायतों के खाते में हस्तांतरित करने के प्रावधान का जिक्र करते हुए यह मांग की. पत्र में उन्होंने लिखा कि साल 2019 के लिए 1840 करोड़ रुपए की राशि की दूसरी किश्त, केंद्र की ओर से राज्य सरकार को जारी की जा चुकी है. नियमों के तहत इस राशि को सीधे पंचायती राज संस्थानों के खाते में हस्तांतरित किया जाएं. लेकिन दुख इस बात का है की इस राशि को पंचायत समितियों के पीडी खाते में हस्तांतरित किया गया है. जिसे राज्य सरकार काम में ले रही है.

पढ़ेंः SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?

राठौड़ ने अपने पत्र में लिखा कि 5 महीने बाद भी 960 करोड़ रुपए अभी तक ग्राम पंचायतों के खातों में हस्तांतरित नहीं किए गए है. राठौड़ ने पत्र के जरिए संविधान के 73वें संशोधन का हवाला भी दिया और कहा की राज्य वित्त आयोग पंचम की पहली किश्त 1086 करोड़ और 2036 करोड़ रुपए जनवरी तक पंचायती राज संस्थानों के खातों में सीधा हस्तांतरित किया जाना चाहिए था. लेकिन यह पैसा अभी तक ट्रांसफर नहीं किया गया है.

  • उप मुख्यमंत्री @SachinPailot जी मैं इस पत्र के माध्यम से कोरोना महामारी को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों, पंचायत राज संस्थाओं को देय राशि को जल्द हस्तांतरण करने की माँग करता हूँ,मैं बताना चाहूंगा कि राज्य वित्त आयोग पंचम की प्रथम किश्त 1086 करोड़ रुपए व द्वितीय 2036 करोड़ रुपए है, pic.twitter.com/ZoEFWud9al

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रतिपक्ष के उपनेता राठौड़ ने अपने पत्र में पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा 30 मार्च को सोडियम हाइपोक्लोराइट, सैनिटाइजर, मास्क और हाथों के दस्ताने के लिए वित्तीय स्वीकृति का जो प्रस्ताव कर दिया गया, लेकिन वित्त आयोग के मद से इसके लिए एक भी रुपए गांव में हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए अब तक जारी नहीं किए.

उन्होंने लिखा कि ग्राम पंचायतों के पास पैसा नहीं है. ऐसे में छुटकारा कैसे होगा. राठौड़ ने यह भी कहा कि अब हाल ही में विभाग के विशिष्ट शासन सचिव ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें ग्राम पंचायतों के खातों में उपलब्ध राशि और ब्याज के साथ ही अन्य स्त्रोतों से जो भी आए प्राप्त हुई है. उस राशि को कोरोना संक्रमण की रोकथाम में इस्तेमाल करें. साथ ही ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में उपयोग ले.

पढ़ेंः कोरोना LIVE : देश में नौ हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में करीब 2000 मरीज

तत्काल उपलब्ध कराए राशि वरना कैसे होगा बचाओ

प्रतिपक्ष के उपनेता ने सचिन पायलट को लिखे पत्र में प्रदेश के 45 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त होने की बात की थी और साथ ही यह भी लिखा की उनके खातों में कुछ हजार रुपए की राशि भी मौजूद नहीं है. जिसके कारण ना तो ग्राम सहायकों को मानदेय मिल पा रहा है और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उचित काम हो पा रहे हैं. ऐसे में 5 महीने पहले दी जाने वाली 1086 करोड़ रुपए की राशि इन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.