जयपुर. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर नागौर के परबतसर में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार पर गहरा रोष व्यक्त कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बेखौफ अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बहन-बेटियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं तथा नागौर मामले में अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जंगलराज का जीता-जागता प्रमाण है.
-
कांग्रेस के शासनकाल में बेखौफ अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बहन-बेटियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। नागौर में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना साबित करती है कि गूंगी-बहरी कांग्रेस सरकार को महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई नहीं दे रही है।#Nagaur
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस के शासनकाल में बेखौफ अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बहन-बेटियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। नागौर में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना साबित करती है कि गूंगी-बहरी कांग्रेस सरकार को महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई नहीं दे रही है।#Nagaur
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021कांग्रेस के शासनकाल में बेखौफ अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर बहन-बेटियों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है। नागौर में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना साबित करती है कि गूंगी-बहरी कांग्रेस सरकार को महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई नहीं दे रही है।#Nagaur
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के दो वर्षीय शासनकाल में प्रदेश में आपराधिक कृत्यों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है. विशेष रूप से महिलाओं व मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, जो राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था को प्रदर्शित कर रही है. महिलाओं के साथ ऐसी जघन्य घटनाएं साबित करती हैं कि गूंगी-बहरी कांग्रेस सरकार को महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई नहीं दे रही है और उन्हें महिला सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.
-
सभ्य समाज में ऐसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है और सरकार के लिए मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि CM @ashokgehlot51 जी, जो गृह विभाग के मुखिया भी है वह महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और उनके राज में राज्य की विधि व्यवस्था मृत प्राय हो चुकी है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभ्य समाज में ऐसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है और सरकार के लिए मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि CM @ashokgehlot51 जी, जो गृह विभाग के मुखिया भी है वह महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और उनके राज में राज्य की विधि व्यवस्था मृत प्राय हो चुकी है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021सभ्य समाज में ऐसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है और सरकार के लिए मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य है कि CM @ashokgehlot51 जी, जो गृह विभाग के मुखिया भी है वह महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और उनके राज में राज्य की विधि व्यवस्था मृत प्राय हो चुकी है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021
राठौड़ ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के साथ दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में देश भर में राजस्थान का पहला स्थान होना यह साबित करता है कि कांग्रेस राज में महिलाओं के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से आज पूरा राजस्थान शर्मसार है. राष्ट्रीय स्तर पर शांति प्रिय प्रदेश की छवि 'महिला असुरक्षित प्रदेश' के रूप में धूमिल हो रही है. हाल ही में नागौर ही नहीं, बल्कि दौसा व सीकर में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का सामने आना शर्मनाक है.
राठौड़ ने कहा कि किसी सरकार के लिए मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं, वह महिला सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं और उनके राज में राज्य की विधि व्यवस्था मृत प्राय हो चुकी है.
-
कांग्रेस राज में महिलाओं के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से पूरा राजस्थान शर्मसार है और राष्ट्रीय स्तर पर शांतिप्रिय प्रदेश की छवि महिला असुरक्षित प्रदेश के रूप में धूमिल हो रही है। बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म व अन्य आपराधिक घटनाओं पर मुखिया जी का कोई नियंत्रण नहीं है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस राज में महिलाओं के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से पूरा राजस्थान शर्मसार है और राष्ट्रीय स्तर पर शांतिप्रिय प्रदेश की छवि महिला असुरक्षित प्रदेश के रूप में धूमिल हो रही है। बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म व अन्य आपराधिक घटनाओं पर मुखिया जी का कोई नियंत्रण नहीं है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021कांग्रेस राज में महिलाओं के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से पूरा राजस्थान शर्मसार है और राष्ट्रीय स्तर पर शांतिप्रिय प्रदेश की छवि महिला असुरक्षित प्रदेश के रूप में धूमिल हो रही है। बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म व अन्य आपराधिक घटनाओं पर मुखिया जी का कोई नियंत्रण नहीं है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 26, 2021
राठौड़ ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं के साथ जघन्य आपराधिक कृत्यों का कोई स्थान नहीं है. मुख्यमंत्री महिलाओं और मासूम बच्चियों को सुरक्षा देने के चाहे कितने भी दावे कर लें, लेकिन वास्तविकता यह है कि इनके साथ बलात्कार की घटनाएं नहीं थम रही हैं. प्रदेश की महिलाओं के साथ दुष्कर्म व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत का कोई नियंत्रण नहीं है.