जयपुर. राठौड़ ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसा है. सोमवार को किए गए अपने ट्वीट में राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार है, जब किसी मुख्यमंत्री को सरकार चलाने के लिए करीब 9 सलाहकारों की जरूरत पड़ी है. इसमें अब पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य मुखिया जी को सलाह देंगे.
राठौड़ ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री जी ने नवंबर 2021 में मंत्रिमंडल पुनर्गठन के दौरान भी संविधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर 6 असंतुष्ट विधायकों को सलाहकार का झुनझुना पकड़ाया था, जिन्हें सामान्य विधायक के अतिरिक्त न कोई पावर मिली और न सरकारी सुविधाएं. अब देखना होगा नए सलाहकार (Niranjan Arya will be CM Gehlot Advisor) आखिर क्या कमाल करेंगे. अंत में राजेंद्र राठौड़ ने नए सलाहकारों को शुभकामनाएं भी दी.
![Rajendra Rathore Tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-rajendrarathore-photonews-7201261_31012022170841_3101f_1643629121_193.jpg)
गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्य सचिव निरंजन आर्य को (Rajendra Rathore Taunt on Gehlot Advisors) आज ही सरकार ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री सलाहकार पद पर नियुक्ति दी है, जिस पर भाजपा ने पलटवार किया है.