जयपुर. प्रदेश की सियासत में मचे घमासान के बीच स्पीकर सीपी जोशी और वैभव गहलोत के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आना भी जारी है. अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि वे स्पीकर डॉ. सीपी जोशी का बड़ा सम्मान करते हैं और वे दलगत राजनीति में टिप्पणी करें इसकी संभावना उन्हें बेहद क्षीण नजर आती है.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह बात कही. राठौड़ ने यह भी कहा कि स्पीकर का पद निर्धारित होता है और दलगत राजनीति से उन्हें कोई वास्ता नहीं होता. राठौड़ के अनुसार उन्होंने वायरल वीडियो नहीं देखा लेकिन जितना वह स्पीकर को समझते हैं, उससे नहीं लगता कि स्पीकर जोशी दलगत राजनीति के मामले में कोई टीका टिप्पणी कर सकते हैं.
पढ़ें- सियासी घमासान के बीच स्पीकर सीपी जोशी और वैभव गहलोत के बीच 'गुफ्तगू' का VIDEO वायरल
वहीं, आगामी विधानसभा सत्र को लेकर राठौड़ ने कहा कि आखिरकार प्रदेश सरकार देर आई लेकिन दुरुस्त आई और सरकार को मानना ही पड़ा कि विधानसभा संविधान और नियमों से संचालित होती है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार का वातावरण कांग्रेसी विधायकों ने पिछले दिनों राजभवन ने बनाया था, वह संसदीय इतिहास में काला अध्याय हैं.
पढ़ें: Exclusive: वायरल वीडियो पर बोले कटारिया, इसकी प्रमाणिकता तो खुद स्पीकर ही बता सकते हैं
अविश्वास प्रस्ताव की तैयारियों से जुड़े सवाल पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साफ तौर पर इनकार किया और कहा कि अभी तो प्रदेश सरकार अपने अंतर्विरोध में ही घिरी है और उसके अनुरूप हम अपनी रणनीति बनाएंगे. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी विधानसभा सभा स्पीकर पर बयान देते हुए कहा था कि इस वीडियो की प्रमाणिकता के बारे में तो स्पीकर को ही स्पष्ट करना होगा.