ETV Bharat / city

Rajasthan BJP on Alwar minor girl rape: अलवर बालिका से दरिंदगी मामले में भड़की भाजपा, राजे और पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना - अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ रेप

अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ ज्यादती मामले (Rajasthan BJP on Alwar minor girl rape) में राजस्थान भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने कहा कि इस घटना से राजस्थान शर्मसार हुआ है और लगता है कि गहलोत सरकार शून्य हो गई है. वहीं, पूनिया और राठौड़ ने इस मामले में प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला किया.

राजेंद्र राठौड़
राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:09 PM IST

जयपुर. अलवर बालिका से हुई दरिंदगी मामले में गहलोत सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जुबानी हमला किया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि इस घटना से राजस्थान शर्मसार हुआ है और लगता है कि गहलोत सरकार शून्य हो गई है. वहीं, पूनिया ने इस मामले में प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला किया.

वसुंधरा राजे ने कहा है कि अलवर में मूक-बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने न सिर्फ राजस्थान को शर्मसार किया है, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है. राजे ने कहा प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदों की हवस का हो रही है शिकार,लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और लगता है कि राजस्थान में सरकार शून्य हो गई है.

उन्होंने कहा कि नारी स्वाभिमान के पर्याय राजस्थान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि आज महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राजस्थान देश में न.1 बन चुका है. पूर्व सीएम ने कहा है कि राजस्थान को शोषण मुक्त बनाने के लिए गहलोत सरकार को सख़्त कदम उठाने चाहिए,जो वह नहीं उठा पा रही.

राजनीतिक पर्यटन से बाहर निकले प्रियंका गांधी: पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले में ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. पूनिया ने लिखा प्रियंका गांधी जरा राजनीतिक पर्यटन से बाहर भी निकलो. यूपी में नौटंकी और राजस्थान में पर्यटन, इसी रणथंभोर तक अलवर सहित वहशी दरिंदों के द्वारा रची गई राजस्थान की पीड़िता बहन बेटियों की चीखें नहीं सुनेगी ? क्या आप चैन से अपना जन्मदिन मना लेंगी.

राठौड़ ने साधा निशाना

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से सवाल किया है कि क्या वो हर बार की तरह इस मामले में भी चुप्पी साधेंगी. राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को एक ट्वीट (Rajendra Rathore tweet on Alwar minor girl rape case) कर इस मामले को शर्मसार करने वाली घटना बताया. साथ ही यह भी लिखा कि सुरक्षा को लेकर बड़ी बात करने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार के क्या यही सुरक्षा के इंतजाम हैं. राठौड़ ने कहा कि प्रियंका गांधी अपना जन्मदिन मनाने के लिए सपरिवार रणथम्भौर घूमने आई हैं, लेकिन क्या वो कांग्रेस सरकार के जंगलराज की शिकार हुई नाबालिग पीड़िता से मिलकर उसे न्याय दिलवाएंगी या फिर हर बार की तरह इस मामले में भी चुप्पी साध लेंगी.

मूक बधिर बालिका रेप मामले में बोले राजेंद्र राठौड़, 'क्या अब भी प्रियंका गांधी चुप्पी साधे रखेंगी?'

पढ़ें: अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : जयपुर के जेके लोन में चल रहा इलाज, बच्ची बुरी तरह जख्मी..ममता भूपेश, शकुंतला रावत, संगीता बेनीवाल पहुंचीं

राठौड़ बोले कि उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देकर संवेदनशील होने का ढोंग करने वाली प्रियंका गांधी को राजस्थान में बहन-बेटियों के साथ हो रही हैवानियत नजर क्यों नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है, जिसे अब बहन-बेटियों की सुरक्षा की परवाह नहीं है.

पढ़ें: Nirbhaya Case In Alwar : अलवर में किशोरी के साथ रेप मामले में जयपुर से आई FSL टीम, SIT का हुआ गठन..

अपराध 17 फीसदी बढ़े, अब तो डीजीपी ने भी स्वीकार किया

राठौड़ ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया. राठौड़ ने कहा कि अब खुद पुलिस विभाग के मुखिया स्वीकार कर रहे हैं कि साल 2020 की तुलना में साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है.

पढ़ें: Sangeeta Beniwal In Kota: बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने शादी की उम्र को लेकर जताई आपत्ति, अलवर Rape Case को बताया निंदनीय

राठौड़ ने कहा एनसीआरबी के आंकड़ों में दुष्कर्म के मामलों में भी राजस्थान देश में पहले स्थान पर है. ऐसे में लगातार बढ़ते अपराधिक मामलों के चलते अब पुलिस का इकबाल भी खत्म होने लगा है. उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

भाजपा ने जांच के लिए गठित की समिति

अलवर रेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. इस समिति के सदस्यों में राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर, सांसद जसकौर मीणा, पदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का मूंदड़ा और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा शामिल हैं.

जयपुर. अलवर बालिका से हुई दरिंदगी मामले में गहलोत सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जुबानी हमला किया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि इस घटना से राजस्थान शर्मसार हुआ है और लगता है कि गहलोत सरकार शून्य हो गई है. वहीं, पूनिया ने इस मामले में प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला किया.

वसुंधरा राजे ने कहा है कि अलवर में मूक-बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने न सिर्फ राजस्थान को शर्मसार किया है, बल्कि कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है. राजे ने कहा प्रदेश में बेटियां आए दिन दरिंदों की हवस का हो रही है शिकार,लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और लगता है कि राजस्थान में सरकार शून्य हो गई है.

उन्होंने कहा कि नारी स्वाभिमान के पर्याय राजस्थान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता क्योंकि आज महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राजस्थान देश में न.1 बन चुका है. पूर्व सीएम ने कहा है कि राजस्थान को शोषण मुक्त बनाने के लिए गहलोत सरकार को सख़्त कदम उठाने चाहिए,जो वह नहीं उठा पा रही.

राजनीतिक पर्यटन से बाहर निकले प्रियंका गांधी: पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले में ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. पूनिया ने लिखा प्रियंका गांधी जरा राजनीतिक पर्यटन से बाहर भी निकलो. यूपी में नौटंकी और राजस्थान में पर्यटन, इसी रणथंभोर तक अलवर सहित वहशी दरिंदों के द्वारा रची गई राजस्थान की पीड़िता बहन बेटियों की चीखें नहीं सुनेगी ? क्या आप चैन से अपना जन्मदिन मना लेंगी.

राठौड़ ने साधा निशाना

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से सवाल किया है कि क्या वो हर बार की तरह इस मामले में भी चुप्पी साधेंगी. राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को एक ट्वीट (Rajendra Rathore tweet on Alwar minor girl rape case) कर इस मामले को शर्मसार करने वाली घटना बताया. साथ ही यह भी लिखा कि सुरक्षा को लेकर बड़ी बात करने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार के क्या यही सुरक्षा के इंतजाम हैं. राठौड़ ने कहा कि प्रियंका गांधी अपना जन्मदिन मनाने के लिए सपरिवार रणथम्भौर घूमने आई हैं, लेकिन क्या वो कांग्रेस सरकार के जंगलराज की शिकार हुई नाबालिग पीड़िता से मिलकर उसे न्याय दिलवाएंगी या फिर हर बार की तरह इस मामले में भी चुप्पी साध लेंगी.

मूक बधिर बालिका रेप मामले में बोले राजेंद्र राठौड़, 'क्या अब भी प्रियंका गांधी चुप्पी साधे रखेंगी?'

पढ़ें: अलवर मूक बधिर किशोरी मामला : जयपुर के जेके लोन में चल रहा इलाज, बच्ची बुरी तरह जख्मी..ममता भूपेश, शकुंतला रावत, संगीता बेनीवाल पहुंचीं

राठौड़ बोले कि उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देकर संवेदनशील होने का ढोंग करने वाली प्रियंका गांधी को राजस्थान में बहन-बेटियों के साथ हो रही हैवानियत नजर क्यों नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है, जिसे अब बहन-बेटियों की सुरक्षा की परवाह नहीं है.

पढ़ें: Nirbhaya Case In Alwar : अलवर में किशोरी के साथ रेप मामले में जयपुर से आई FSL टीम, SIT का हुआ गठन..

अपराध 17 फीसदी बढ़े, अब तो डीजीपी ने भी स्वीकार किया

राठौड़ ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया. राठौड़ ने कहा कि अब खुद पुलिस विभाग के मुखिया स्वीकार कर रहे हैं कि साल 2020 की तुलना में साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है.

पढ़ें: Sangeeta Beniwal In Kota: बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने शादी की उम्र को लेकर जताई आपत्ति, अलवर Rape Case को बताया निंदनीय

राठौड़ ने कहा एनसीआरबी के आंकड़ों में दुष्कर्म के मामलों में भी राजस्थान देश में पहले स्थान पर है. ऐसे में लगातार बढ़ते अपराधिक मामलों के चलते अब पुलिस का इकबाल भी खत्म होने लगा है. उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

भाजपा ने जांच के लिए गठित की समिति

अलवर रेप मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. इस समिति के सदस्यों में राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर, सांसद जसकौर मीणा, पदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का मूंदड़ा और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा शामिल हैं.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.