ETV Bharat / city

राजेंद्र गुढ़ा को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने ली चुटकी, कहा- कांग्रेस ढहता हुआ किला, गुढ़ा जी आप निकल आओ तो बड़ा अच्छा होगा

प्रदेश में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ अब भी सियासी अंदाज में गुढ़ा पर कांग्रेस की बाड़ेबंदी से बाहर निकलने के लिए डोरे डाल रहे हैं. राठौड़ ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का ढहता हुआ किला है इसलिए गुढ़ा जी आप निकल आओ तो बड़ा अच्छा होगा.

jaipur news, etv bharat hindi news
राजेंद्र राठौड़ का राजेंद्र गुढ़ा पर तंज
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भले ही विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों के खिलाफ बयान दिया हो, लेकिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ अब भी सियासी अंदाज में गुढ़ा पर कांग्रेस की बाड़ेबंदी से बाहर निकलने के लिए चुटकी ले रहे हैं. राठौड़ ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का ढहता हुआ किला है इसलिए गुढ़ा जी आप निकल आओ तो बड़ा अच्छा होगा.

राजेंद्र राठौड़ का राजेंद्र गुढ़ा पर तंज

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट हैं. राठौड़ ने कहा कि किसी टकसाल में वह पैसा डाला नहीं जो भाजपा के विधायकों को खरीद सके. राठौड़ ने कहा कांग्रेस और सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले भाजपा का एक भी विधायक इधर का उधर नहीं होगा, क्योंकि हम सब एकजुट हैं.

पढ़ेंः राजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

दरअसल राजेंद्र राठौड़ ने यह पलटवार विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर किया था. जिसमें गुढ़ा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम लेते हुए कहा था कि मैं गारंटी देता हूं यदि पूनिया के 72 विधायक 14 अगस्त को विधानसभा में उपस्थित हो जाएं, तो मेरा नाम बदल देना. राजेंद्र राठौड़ ने इस बयान के पलटवार में यह भी कहा कि यह आरोप को बयान कपोल कल्पित है. बीजेपी के तमाम विधायक एकजुट हैं. इसी बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और राजेंद्र गुढ़ा पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भले ही विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायकों के खिलाफ बयान दिया हो, लेकिन प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ अब भी सियासी अंदाज में गुढ़ा पर कांग्रेस की बाड़ेबंदी से बाहर निकलने के लिए चुटकी ले रहे हैं. राठौड़ ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का ढहता हुआ किला है इसलिए गुढ़ा जी आप निकल आओ तो बड़ा अच्छा होगा.

राजेंद्र राठौड़ का राजेंद्र गुढ़ा पर तंज

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट हैं. राठौड़ ने कहा कि किसी टकसाल में वह पैसा डाला नहीं जो भाजपा के विधायकों को खरीद सके. राठौड़ ने कहा कांग्रेस और सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले भाजपा का एक भी विधायक इधर का उधर नहीं होगा, क्योंकि हम सब एकजुट हैं.

पढ़ेंः राजस्थान सियासी घमासानः मुख्यमंत्री के पत्र पर भाजपा के दिग्गजों की तीखी प्रतिक्रिया

दरअसल राजेंद्र राठौड़ ने यह पलटवार विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर किया था. जिसमें गुढ़ा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम लेते हुए कहा था कि मैं गारंटी देता हूं यदि पूनिया के 72 विधायक 14 अगस्त को विधानसभा में उपस्थित हो जाएं, तो मेरा नाम बदल देना. राजेंद्र राठौड़ ने इस बयान के पलटवार में यह भी कहा कि यह आरोप को बयान कपोल कल्पित है. बीजेपी के तमाम विधायक एकजुट हैं. इसी बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और राजेंद्र गुढ़ा पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.