जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा की ताजपोशी के बाद वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को लेकर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे अपने गिरेबां में देखें और दूसरे राजनीतिक दलों में ताक-झांक करना छोड़ दें.
राठौड़ ने कहा कि ओम प्रकाश माथुर ने अपना पूरा जीवन एक सिद्धांत की राजनीति में दिया है. माथुर ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं, जिन्हें पदों की परवाह ना कभी पहले रही और ना अब है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे दलों में ताक झांक और टीका टिप्पणी करने की बजाय पहले यह देखें कि आज सरकार की कार्यशैली के चलते प्रदेश की क्या हालात बन चुकी है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन में शामिल हुए गहलोत, 'राजस्थान के साहित्यकारों के लिए भी अलग से होगा फेस्टिवल'
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की खींचतान के चलते पंचायतों के चुनाव की तारीख अटक गई. उस पर भी कभी गहलोत साहब ध्यान दे दें. वहीं राठौड़ ने मुख्यमंत्री को यह भी नसीहत दी है कि वह पहले प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की तरफ ध्यान दें और बाद में दूसरे राजनीतिक पार्टियों पर टीका टिप्पणी करें.
यह भी पढ़ेंः Exclusive : सचिन पायलट ने कहा- समय बदल रहा है, अब युवाओं को थमानी चाहिए देश की बागडोर
गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा की ताजपोशी होने के बाद मुख्यमंत्री का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें ओम प्रकाश माथुर जी की चिंता है. क्योंकि माथुर का अध्यक्ष बनाने का बनता था हक.