जयपुर. पूर्व मंत्री और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विधायक विकास कोष में आयुर्वेद औषधियां और उपकरण खरीद करने का प्रावधान शामिल करने की मांग की है. राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को लिखें पत्र में लिखा कि प्रदेश में कोविड से बचाव के लिए आयुर्वेद औषधियां और काढ़ा वितरण किया जाए.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में आबादी ज्यादा है, ऐसे में आयुर्वेदिक चिकित्सा का अधिकाधिक लाभ जनता को मिले, इसलिए आयुर्वेद औषधियां और उपकरण उपलब्ध कराया जाना जरूरी है. आयुष मंत्रालय ने भी कोविड से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों के वितरण की बात की है.
यह भी पढ़ेंः स्पेशलः राजस्थान में पेट्रोल का 'शतक', डीजल भी पहुंचा करीब...राजनीति के फेर में आम जनता को राहत नहीं
राठौड़ ने कहा कि आयुर्वेद औषधियों का बजट कम है, जिसकी वजह से प्रदेश के बड़ी आबादी को इसका लाभ नहीं मिल सकता. कई विधायकों ने जिला परिषद और जिला कलेक्टर्स के माध्यम से भी आयुर्वेद औषधियां और उपकरण खरीद कर विधायक कोष में प्रावधान करने की गुजारिश की है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. राठौड़ ने आग्रह किया कि ऐसे में सरकार यह प्रावधान करे ताकि जनता को आयुर्वेद पद्धति का लाभ मिल सके.