जयपुर. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बाद से राजस्थान की राजनीति में उठा पटक तेज हो गई है. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा से सचिन पायलट के समर्थक विधायकों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 30 में से 0 हटा दो. वहीं उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक बीजेपी के साथ जाते हैं तो भाजपा के भी उतने ही विधायक कांग्रेस में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक भी उनके संपर्क में हैं.
राजस्थान सरकार के अस्थिर होने और 30 कांग्रेसी विधायक सचिन पायलट के साथ जाने के सवाल पर विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि, मुझे लगता है उनकी नजर कमजोर है और संख्या बल हमारे पक्ष में है. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी से जो 6 विधायक जीत कर आए है, उन सभी का समर्थन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को है.
पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह से देर रात सचिन पायलट कर सकते हैं मुलाकात: सूत्र
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक तूफान एकदम से फिर तेज हो गया जब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप पर एक मैसेज भेजा गया है कि 30 विधायकों का समर्थन सचिन पायलट के साथ है. ऐसे में अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है तो ऐसे में उन्हें विधायक दल की बैठक लेने का अधिकार नहीं है.
हालांकि अभी सचिन पायलट का ऑफिशियल मैसेज नहीं आया है, लेकिन फिर भी जो WhatsApp ग्रुप सचिन पायलट हमेशा आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं. उस पर यह मैसेज आया है ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ा संकट आ गया है और यह राजनीतिक उठापटक अभी कुछ और समय तक चलेगी.