जयपुर. प्रदेश की राजधानी में वर्ल्ड हेल्थ डे पर राजस्थान की पहली वुमेन स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ हुआ. 'खेलोदय' मिशन के तहत आवास फाउंडेशन और जयपुरिया विद्यालय की और से जयपुरिया विद्यालय प्रांगण में महिला स्पोर्ट्स अकैडमी उद्घाटन के अवसर पर एकेडमी का टीशर्ट भी लॉन्च किया गया.
आपको बता दे कि आवास फाउंडेशन अपनी सीएसआर ऐक्टिव के माध्यम से पढ़ाई और स्पोर्ट्स के स्तर पर काफी कार्य कर रहा है. इसी श्रृंखला में खलोदय वुमन स्पोर्ट्स एकेडमी को शुरू किया गया. इस मौके पर वुमेन स्पोर्ट्स एकेडमी की हेड कोच मेघा गौड़ ने बताया कि, इस एकेडमी के माध्यम से राजस्थान में महिला खेलो को बढ़ावा दिया जाएगा. इससेप्रदेश के अलग-अलग गांवों कस्बो से लेकर शहरी महिला खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आयेगा.
पढ़ें- बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान के लिए सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारियों ने किया धरना शुरू
इस दौरान आवास फाउंडेशन के सीएफओ घनश्याम रावत ने कहा कि, इस स्पोर्ट्स एकेडमी के माध्यम से आने वाले 3 सालों में वे वुमन स्पोर्ट्स पर्सन को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन करते हुए देखना चाहते है. उसके लिए उनकी संस्था हर संभव मदद के लिए और सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
कायर्क्रम में चीफ बिजनेस ऑफिसर रामनरेश, ट्रस्टी शरद पाठक जयपुरिया, विद्यालय की प्रिंसिपल जयश्री भार्गव और राजस्थान क्रिकेट के पूर्व कप्तान संजय व्यास वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रदीप सुंदरम,अनंत व्यास, विनीत सक्सेना, पंकज गुप्ता सुमित स्पोर्ट्समैन मौजूद रहे.