जयपुर. यूक्रेन में बने तनावपूर्ण हालातों के बीच वहां पर फंसे भारतीय छात्रों (Indian Stranded In Ukraine) को लेकर परिजनों के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. प्रवासी भारतीयों की वापसी के लिए विशेष विमान के जरिए उन्हें लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे प्रवासी राजस्थानी छात्रों (Rajasthani Trapped In Ukraine) की सकुशल स्वदेश वापसी की लिए पत्र लिखा है.
पत्र में सतीश पूनिया ने कहा कि यूक्रेन में बड़ी संख्या में राजस्थानी (Satish Poonia Wrote A Letter To The Foreign Minister) विद्यार्थी मेडिकल और अन्य संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं. यूक्रेन में उत्पन्न हालातों के कारण विद्यार्थियों में आशंका का माहौल है और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस तरह के माहौल के बीच छात्रों के परिजन भी काफी ज्यादा चिंतित है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सुनकर प्रसन्नता हुई की भारत सरकार ने इसके लिए सार्थक पहल प्रारंभ कर दी है. पूनिया ने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल मे प्रयास हुए उसी तरह यूक्रेन में रह रहे विद्यार्थियों की राजस्थान में सकुशल वापसी करवाई जाए.
राजस्थान फाउंडेशन को दी लिस्ट : राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार लगातार विदेश मंत्रालय और दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में है. रोमानिया सीमा पर पारगमन में फंसे अंतिम वर्ष के छात्र अजय सिंह के साथ बात की है. छात्र से 84 भारतीय मेडिकल छात्रों की सूची मिली है. जिसे विदेश मंत्रालय को भेज दिया है और दूतावास से उनके सुरक्षित और सुगम लाने का आग्रह किया है.
पढ़ें : Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे जालोर के कई छात्र, परिजन कर रहे भारत लाने की अपील
इसने करें संपर्क : राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थानी प्रवासियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारी की नियुक्ति की हुई है. यूक्रेन से आने पर सभी राजस्थानी छात्र के लिए logistics की व्यवस्था की गई है. जिसमें रहना, खाना और घर तक पहुंचाने का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. इसके लिए फाउंडेशन ने नम्बर भी जारी किए है. जिसमें मनोज सिंह (मो: 9619801759), सोनू पुरी (मो: 9911311786) दिल्ली एयरपोर्ट पर इनसे संपर्क कर सकते हैं.
राजस्थान फाउंडेशन ने जारी किए हेल्प लाइन नम्बर : फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया वह खुद विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ कॉर्डिनेशन कर रहे हैं. यूक्रेन संकट से प्रभावित कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 और टेलीफोन नंबर 0141-2229091, 2229111, ईमेल rajfound.raj@nic.in और मोबाइल नंबर 08306009838 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं.
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने किया ट्वीट : उधर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने ट्वीट (Himmat Singh Tweet On Students Trapped In Ukraine) करके कहा कि भारत के करीब 100 छात्र यूक्रेन के ivano Frankwisk शहर में है. जिसमें राजस्थान के 40 छात्र शामिल है, हिम्मत सिंह ने राजस्थान के कैलाश गुर्जर से बात की है. उसने बताया कि सभी छात्र रोमानिया सीमा पर है, रोमानिया से देश वापसी के लिए मदद करने का अनुरोध कर रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इन बच्चों को वापस लाने का प्रयास करें.