ETV Bharat / city

Twitter पर राजस्थान की आन, बान और शान पगड़ी...जमकर ट्रेंड कर रहे ये दो हैशटैग - rajasthan pagdi is trending on twitter

गुरुवार को ट्विटर पर राजस्थानी पगड़ी छाई रही. मंत्री-विधायकों ने पगड़ी पहनकर अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए #SafaWithTwitter और #PagdiTwitter लिखा. कांग्रेस के साथ ही भाजपा नेता भी इस मुहिम में पीछे नहीं रहे.

राजस्थान पगड़ी ट्विटर ट्रेंड, जयपुर की खबर, rajasthan jaipur news, rajasthan pagdi is trending on twitter
ट्विटर पर छाई राजस्थानी पगड़ी
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 12:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान की आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी गुरुवार को दिनभर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर छाई रही. दिनभर ट्विटर पर #SafawithTwitter, #PagdiTwitter अभियान ट्रेंड करता रहा.

ट्विटर पर छाई राजस्थानी पगड़ी

दरअसल, भरतपुर राजघराने से आने वाले और राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थानी पगड़ी को लेकर फोटो पोस्ट की थी, साथ ही पगड़ी अभियान भी शुरू किया. इसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कैबिनेट मिनिस्टिर उदय लाल आंजना, खेल मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कई मंत्रियों ने इस अभियान के तहत अपनी पगड़ी पहने फोटो पोस्ट की.

देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी विधायक और नेता भी इस मुहिम में शामिल हो गए. खास बात ये रही है कि इस पगड़ी अभियान में भाजपा नेता भी पीछे नहीं रहे. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी, विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु राजवी सहित कई भाजपा नेता इस मुहिम से जुड़े. शाम होते-होते #Safawithtwitter, #PagdiTwitter अभियान ट्रेंड करने लगा. सभी मंत्रियों और विधायकों ने पगड़ी की शान में कसीदे पढ़े.

राजस्थान पगड़ी ट्विटर ट्रेंड, जयपुर की खबर, rajasthan jaipur news, rajasthan pagdi is trending on twitter
सतीश पूनिया भी मुहिम में हुए शामिल

यह भी पढ़ें- कोटा: जीजा से मांग रहा था पैसे, मना करने पर भांजों का गला रेत की खुदकुशी की कोशिश

दूसरे प्रदेशों के नेता भी जुड़े मुहिम से...

शाम होते-होते पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब के कई कांग्रेसी नेता भी इस मुहिम में शामिल हो गए. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल भी इस मुहिम से जुड़े.

विश्वेंद्र ने पायलट को बताया सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर...

वहीं #Safawithtwitter, #PagdiTwitter अभियान के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 27 सेकंड का वीडियो रहा. जिसमें सचिन पायलट 27 सेकंड में पगड़ी बांधते नजर आ रहे हैं. इस पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लिखा कि नतमस्तक हूं सचिन पायलट जी, आप राजस्थान के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हो.

ट्विटर पर चर्चा का विषय हैं विश्वेंद्र सिंह...

दरअसल, जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह खासे चर्चा में हैं. ट्विटर पर वे कभी जोधपुर के मिर्ची बड़ा को लेकर ट्वीट करते हैं, तो कभी भाजपा के नेताओं की तारीफें करते नजर आते हैं.

जयपुर. राजस्थान की आन-बान और शान की प्रतीक पगड़ी गुरुवार को दिनभर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर छाई रही. दिनभर ट्विटर पर #SafawithTwitter, #PagdiTwitter अभियान ट्रेंड करता रहा.

ट्विटर पर छाई राजस्थानी पगड़ी

दरअसल, भरतपुर राजघराने से आने वाले और राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थानी पगड़ी को लेकर फोटो पोस्ट की थी, साथ ही पगड़ी अभियान भी शुरू किया. इसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कैबिनेट मिनिस्टिर उदय लाल आंजना, खेल मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कई मंत्रियों ने इस अभियान के तहत अपनी पगड़ी पहने फोटो पोस्ट की.

देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी विधायक और नेता भी इस मुहिम में शामिल हो गए. खास बात ये रही है कि इस पगड़ी अभियान में भाजपा नेता भी पीछे नहीं रहे. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी, विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु राजवी सहित कई भाजपा नेता इस मुहिम से जुड़े. शाम होते-होते #Safawithtwitter, #PagdiTwitter अभियान ट्रेंड करने लगा. सभी मंत्रियों और विधायकों ने पगड़ी की शान में कसीदे पढ़े.

राजस्थान पगड़ी ट्विटर ट्रेंड, जयपुर की खबर, rajasthan jaipur news, rajasthan pagdi is trending on twitter
सतीश पूनिया भी मुहिम में हुए शामिल

यह भी पढ़ें- कोटा: जीजा से मांग रहा था पैसे, मना करने पर भांजों का गला रेत की खुदकुशी की कोशिश

दूसरे प्रदेशों के नेता भी जुड़े मुहिम से...

शाम होते-होते पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब के कई कांग्रेसी नेता भी इस मुहिम में शामिल हो गए. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल भी इस मुहिम से जुड़े.

विश्वेंद्र ने पायलट को बताया सबसे बड़ा ब्रांड एंबेसडर...

वहीं #Safawithtwitter, #PagdiTwitter अभियान के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय डिप्टी सीएम सचिन पायलट का 27 सेकंड का वीडियो रहा. जिसमें सचिन पायलट 27 सेकंड में पगड़ी बांधते नजर आ रहे हैं. इस पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लिखा कि नतमस्तक हूं सचिन पायलट जी, आप राजस्थान के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हो.

ट्विटर पर चर्चा का विषय हैं विश्वेंद्र सिंह...

दरअसल, जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह खासे चर्चा में हैं. ट्विटर पर वे कभी जोधपुर के मिर्ची बड़ा को लेकर ट्वीट करते हैं, तो कभी भाजपा के नेताओं की तारीफें करते नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.