ETV Bharat / city

जिला परिषद चुनाव: 6 जिलों में 1093 उम्मीदवारों ने भरे 1301 नामांकन, आज होगी नामांकन पत्रों की जांच - Jaipur News

प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र दाखिल किया है. बता दें भरतपुर जिले में सबसे ज्यादा तो दौसा जिले में सबसे कम उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.

district council election, Jaipur News
जिला परिषद चुनाव
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:37 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसी प्रकार 1564 पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन भरे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव में बगावत के डर से कांग्रेस ने जारी नहीं की उम्मीदवारों की सूची, भितरघात पड़ सकता है भारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि ने बताया कि बुधवार को अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. सोमवार को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र भरे.

सबसे ज्यादा भरतपुर में 376 उम्मीदवारों के 488 नामांकन और सबसे कम दौसा में 109 अभ्यर्थियों ने 128 नामांकन भरे. सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा 829 उम्मीदवारों ने 966 नामांकन भरे. इसी प्रकार 1564 पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन भरे.

नगर पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 266 उम्मीदवारों ने 313 नामांकन पत्र भरे. सबसे कम दूदू में 47 उम्मीदवारों के 47 नामांकन पत्र भरे. सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा 6210 उम्मीदवारों के 7000 नामांकन पत्र दाखिल हुए. आयुक्त ने बताया कि नामांकन के दौरान सभी जिलों में कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जा रही है.

तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच होगी. 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव : जिला परिषद का रण, नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची सौंपी

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त, द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए 1 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. प्रमुख और प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसी प्रकार 1564 पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन भरे.

पढ़ें- पंचायत चुनाव में बगावत के डर से कांग्रेस ने जारी नहीं की उम्मीदवारों की सूची, भितरघात पड़ सकता है भारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि ने बताया कि बुधवार को अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. सोमवार को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. 6 जिलों में जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 1093 उम्मीदवारों ने 1301 नामांकन पत्र भरे.

सबसे ज्यादा भरतपुर में 376 उम्मीदवारों के 488 नामांकन और सबसे कम दौसा में 109 अभ्यर्थियों ने 128 नामांकन भरे. सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा 829 उम्मीदवारों ने 966 नामांकन भरे. इसी प्रकार 1564 पंचायत समिति क्षेत्रों में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन भरे.

नगर पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 266 उम्मीदवारों ने 313 नामांकन पत्र भरे. सबसे कम दूदू में 47 उम्मीदवारों के 47 नामांकन पत्र भरे. सोमवार को अंतिम दिन सबसे ज्यादा 6210 उम्मीदवारों के 7000 नामांकन पत्र दाखिल हुए. आयुक्त ने बताया कि नामांकन के दौरान सभी जिलों में कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना की जा रही है.

तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच होगी. 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इसी दिन 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव : जिला परिषद का रण, नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची सौंपी

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त, द्वितीय चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए 1 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. प्रमुख और प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.