ETV Bharat / city

एक साथ 6 देशभक्ति गीतों से गूंजेगा राजस्थान, 12 अगस्त की सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होगा कार्यक्रम...ये है कारण - Rajasthan hindi news

प्रदेश भर में 12 अगस्त को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक साथ 6 देश भक्ति गीत (6 patriotic songs will sung by students) गाए जाएंगे. शिक्षा विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है. सभी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्य सचिन ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है.

6 patriotic songs will sung by students
एक साथ 6 देशभक्ति गीतों से गूंजेगा राजस्थान
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:59 PM IST

जयपुर. आगामी 12 अगस्त को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर प्रदेश में एक साथ छह देश भक्ति (6 patriotic songs will sung by students) गूंजेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव संचारित करने के लिए तथा आजादी की महत्ता को समझाने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन का उद्देश्य रखा गया है. राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चे एक साथ देशभक्ति गीत गाएंगे.

सीएस ने दिए निर्देश
मुख्यसचिव उषा शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि युवा पीढ़ी में देश भक्ति के भाव का संचार करने और आजादी की महत्ता को समझाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से यह अनूठी पहल की गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया जाए. साथ ही इसमें अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति तथा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं.

यह रहेगा कार्यक्रम
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और क्रियान्वित पर चर्चा करते हुए बताया कि 12 अगस्त को राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर और सभी विद्यालयों में सुबह 10:15 बजे एक साथ 6 देशभक्ति गीत गाए जाएंगे.

पढ़ें. Har Ghar Tiranga: डाकघरों में मिलेगा तिरंगा, जानिए कैसे घर बैठे करें ऑर्डर

योजना की लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश
उषा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि यह दोनों योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से हैं. साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान पूरे देश में एक मॉडल राज्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत दवाओं आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में दवाइयों की सभी संस्थानों पर उपलब्धता, अस्पतालों में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जन आधार की अनिवार्यता, एक्टिव और इन एक्टिव डीडीसी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बजट घोषणा के लंबित प्रोजेक्ट के लिए शीघ्र भूमि आवंटन करें
मुख्यसचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के गत बजट घोषणा के लंबित प्रोजेक्टों पर शीघ्र भूमि आवंटन करें. बैठक में विभाग की जिलों में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिगृहण, डीएलपी अवधि में रोड मरम्मत, रेट कान्ट्रेक्ट स्टेट्रजी के तहत प्रस्तावित रोड रिपेयर प्लान पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें. Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा योजना के तहत वितरित कराए जाएंगे झंडे

बाढ़ प्रबंधन का प्लान बनाया
उषा शर्मा ने कहा कि सभी कलेक्टर अपने जिले में मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर बाढ़ प्रबंधन का प्लान बनाएं जिससे अधिक वर्षा से किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स जलभराव वाली जगहों को चिह्नित कर प्रभावित लोगों को वहां से हटाएं. साथ ही वहां पर खाद्य सामग्री, नावों तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाए. शर्मा ने कहा कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों को अतिशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए.

बजट घोषणाओं को क्रियान्वित को लगातार अपडेट करें
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सर्विस डिलीवरी सिस्टम राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं, नवाचार और कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग के लिए अच्छा टूल है. इन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि इस सिस्टम पर वे अपने जिले की बजट लंबित घोषणाओं की स्थिति और सभी कार्यक्रमों की क्रियान्विति को अपडेट करने के साथ मॉनीटरिंग करते रहें.

जिलों कीओर से सुशासन के लिए हो नवाचार
बैठक में जिला कलेक्टर जयपुर, अलवर, दौसा, और झुझुंनू के कलेक्टर्स ने सुशासन के लिए नवाचार पर प्रस्तुतीकरण दिया. जयपुर कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लाने के लिए आमजन को शिक्षित करना, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करने पर प्रस्तुतिकरण दिया. दौसा कलेक्टर कीओर से सुरक्षा, आत्मविश्वास निर्माण, शिक्षा, कुपोषण और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के नवाचार के संबंध के रिपोर्ट दी गई.

जयपुर. आगामी 12 अगस्त को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर प्रदेश में एक साथ छह देश भक्ति (6 patriotic songs will sung by students) गूंजेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा पीढ़ी में देश भक्ति का भाव संचारित करने के लिए तथा आजादी की महत्ता को समझाने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन का उद्देश्य रखा गया है. राज्य के सभी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चे एक साथ देशभक्ति गीत गाएंगे.

सीएस ने दिए निर्देश
मुख्यसचिव उषा शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि युवा पीढ़ी में देश भक्ति के भाव का संचार करने और आजादी की महत्ता को समझाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से यह अनूठी पहल की गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति के उत्सव के तौर पर मनाया जाए. साथ ही इसमें अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति तथा राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं.

यह रहेगा कार्यक्रम
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और क्रियान्वित पर चर्चा करते हुए बताया कि 12 अगस्त को राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर और सभी विद्यालयों में सुबह 10:15 बजे एक साथ 6 देशभक्ति गीत गाए जाएंगे.

पढ़ें. Har Ghar Tiranga: डाकघरों में मिलेगा तिरंगा, जानिए कैसे घर बैठे करें ऑर्डर

योजना की लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश
उषा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि यह दोनों योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से हैं. साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन में राजस्थान पूरे देश में एक मॉडल राज्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत दवाओं आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में दवाइयों की सभी संस्थानों पर उपलब्धता, अस्पतालों में योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जन आधार की अनिवार्यता, एक्टिव और इन एक्टिव डीडीसी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बजट घोषणा के लंबित प्रोजेक्ट के लिए शीघ्र भूमि आवंटन करें
मुख्यसचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के गत बजट घोषणा के लंबित प्रोजेक्टों पर शीघ्र भूमि आवंटन करें. बैठक में विभाग की जिलों में विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिगृहण, डीएलपी अवधि में रोड मरम्मत, रेट कान्ट्रेक्ट स्टेट्रजी के तहत प्रस्तावित रोड रिपेयर प्लान पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें. Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा योजना के तहत वितरित कराए जाएंगे झंडे

बाढ़ प्रबंधन का प्लान बनाया
उषा शर्मा ने कहा कि सभी कलेक्टर अपने जिले में मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर बाढ़ प्रबंधन का प्लान बनाएं जिससे अधिक वर्षा से किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स जलभराव वाली जगहों को चिह्नित कर प्रभावित लोगों को वहां से हटाएं. साथ ही वहां पर खाद्य सामग्री, नावों तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाए. शर्मा ने कहा कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों को अतिशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए.

बजट घोषणाओं को क्रियान्वित को लगातार अपडेट करें
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सर्विस डिलीवरी सिस्टम राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं, नवाचार और कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग के लिए अच्छा टूल है. इन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि इस सिस्टम पर वे अपने जिले की बजट लंबित घोषणाओं की स्थिति और सभी कार्यक्रमों की क्रियान्विति को अपडेट करने के साथ मॉनीटरिंग करते रहें.

जिलों कीओर से सुशासन के लिए हो नवाचार
बैठक में जिला कलेक्टर जयपुर, अलवर, दौसा, और झुझुंनू के कलेक्टर्स ने सुशासन के लिए नवाचार पर प्रस्तुतीकरण दिया. जयपुर कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में नहीं लाने के लिए आमजन को शिक्षित करना, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करने पर प्रस्तुतिकरण दिया. दौसा कलेक्टर कीओर से सुरक्षा, आत्मविश्वास निर्माण, शिक्षा, कुपोषण और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के नवाचार के संबंध के रिपोर्ट दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.