ETV Bharat / city

National Jamboree 2023: राजस्थान को सौंपी गई मेजबानी, 4 से 10 जनवरी तक होगा आयोजन

साल 2023 में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन राजस्थान में किया (National Jamboree 2023 in Rajasthan) जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 4 से 10 जनवरी 2023 को होने वाले आयोजन के लिए 28 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है.

National Jamboree 2023
राजस्थान करेगा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:45 PM IST

जयपुर. साल 2023 में होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी राजस्थान को (National Jamboree 2023 in Rajasthan) सौंपी गई है. अगली बार जंबूरी का आयोजन जनवरी में किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जहां स्काउट व गाइड प्रदेश संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.

इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के जोधपुर-पाली हाइवे के बीच रोहट तहसील में नीमली गांव में जंबूरी का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से आए स्काउट गाइड से जुड़े लोग भाग लेंगे. सात दिन की इस जंबूरी के लिए अस्थाई गांव बसाया जाएगा जिसमें लगभग 33 हजार स्काउट शामिल होंगे. जंबूरी का आयोजन अगले वर्ष 4 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक होगा.

राजस्थान करेगा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी

डोटासरा ने बताया कि जंबूरी के लिए पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि विदेश से आने वाले लगभग दो हजार स्टूडेंट्स को पंजीयन शुल्क देना होगा. 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें. Rath Yatra In Alwar: विवाह के बाद माता जानकी और सालक राम के साथ मंदिर में लौटे भगवान जगन्नाथ

28 करोड़ का बजट: डोटासरा ने बताया कि जंबूरी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गहलोत सरकार ने इसको लेकर लगभग 28 करोड़ बजट का प्रावधान भी किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट को सरकारी नौकरियों में लाभ देने पर भी चर्चा चल रही है. डोटासरा ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा और कार्यक्रम स्थल पर 35 हजार सिटिंग का स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है.

जयपुर. साल 2023 में होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी राजस्थान को (National Jamboree 2023 in Rajasthan) सौंपी गई है. अगली बार जंबूरी का आयोजन जनवरी में किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जहां स्काउट व गाइड प्रदेश संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.

इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के जोधपुर-पाली हाइवे के बीच रोहट तहसील में नीमली गांव में जंबूरी का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर से आए स्काउट गाइड से जुड़े लोग भाग लेंगे. सात दिन की इस जंबूरी के लिए अस्थाई गांव बसाया जाएगा जिसमें लगभग 33 हजार स्काउट शामिल होंगे. जंबूरी का आयोजन अगले वर्ष 4 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक होगा.

राजस्थान करेगा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी

डोटासरा ने बताया कि जंबूरी के लिए पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि विदेश से आने वाले लगभग दो हजार स्टूडेंट्स को पंजीयन शुल्क देना होगा. 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें. Rath Yatra In Alwar: विवाह के बाद माता जानकी और सालक राम के साथ मंदिर में लौटे भगवान जगन्नाथ

28 करोड़ का बजट: डोटासरा ने बताया कि जंबूरी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गहलोत सरकार ने इसको लेकर लगभग 28 करोड़ बजट का प्रावधान भी किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट को सरकारी नौकरियों में लाभ देने पर भी चर्चा चल रही है. डोटासरा ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा और कार्यक्रम स्थल पर 35 हजार सिटिंग का स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.