ETV Bharat / city

कोरोना महामारी के बीच राजस्थान ने बढ़ाया पड़ोसियों के लिए मदद का हाथ - corona testing related news rajasthan

राजस्थान अपने पड़ोसी राज्यों के लिए हर दिन 5 हजार कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू करवाने जा रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को राजस्थान की ओर से इसके लिए प्रपोजल दिया गया है. इसकी जानकारी खुद रघु शर्मा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दी.

राजस्थान में कोरोना, राजस्थान में कोरोना के मरीज, corona patients in rajasthan, rajasthan latest news
रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 4:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में टेस्टिंग फैसिलिटी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है और प्रदेश में मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है. इसलिए अब राजस्थान पड़ोसी राज्यों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर दिन 5 हजार टेस्ट करने की सुविधा देगा.

रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस (पार्ट- 1)

रघु शर्मा ने कहा कि चाहे हरियाणा हो, पंजाब या दिल्ली हो, जिन भी राज्यों में टेस्टिंग फैसिलिटी कम है, वहां पर राजस्थान की ओर से टेस्टिंग फैसिलिटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट करने की क्षमता है. प्रदेश में रोजाना 13 से 14 हजार टेस्ट हो भी भी रहे हैं.

रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस (पार्ट-2)

उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुद प्रधानमंत्री हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं. इसके बावजूद भी तस्वीरें सामने आ रही हैं कि कुछ राज्यों में टेस्टिंग की सुविधा पर्याप्त नहीं है. इसे देखते हुए हमने ये फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- कोटा : दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव के बाद जयपुर में निकला संक्रमित...तीन नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 548 पर

रघु शर्मा ने कहा कि हमारी टेस्टिंग क्षमता आने वाले दिनों में 40 हजार तक पहुंच जाएगी और 17 जिलों में हम अभी टेस्ट कर रहे हैं. जो बढ़ाकर सभी जिलों में करना चाहते हैं.

रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस (पार्ट-3)

रघु शर्मा ने प्रदेश के हालातों पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जब से अनलॉक 1 शुरू हुआ है, लोग यह मान रहे हैं कि जैसे कोरोना का खत्म हो गया है. लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार चिंतित है और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील कर रही है.

उन्होंने बताया कि इसके तहत 21 तारीख को राजस्थान में एक अभियान चलेगा और इसके साथ ही एक्टिव सर्विलांस फिर से शुरू होगा, ताकि कोरोना केस को आईडेंटिफाई किया जा सके.

रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में शुरुआत में 7 लाख 25 हज़ार लोग होम क्वॉरेंटाइन में थे, यह संख्या घटकर सवा लाख रह गई है. जबकि इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में यह संख्या 34 हजार से घटकर 4 हजार हो गई है.

यह भी पढे़ं- राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में माइक्रो लेवल पर काम हुआ है और लॉकडाउन के समय को राजस्थान में अवसर में बदलने का काम किया गया है. यही कारण है कि राजस्थान में टेस्ट की सुविधा बढ़ चुकी है और हम अन्य राज्यों को भी टेस्ट सुविधा देने का निर्णय ले चुके हैं.

वहीं, मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बाड़ेबंदी में रखा गया है, तो यहां भी विधायकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक बात नहीं मान रहे थे, इसी के चलते होटल में यह पाबंदी लगाई गई है कि विधायकों के साथ लोगों के आने-जाने पर अब रोक है.

जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सोमवार को मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में टेस्टिंग फैसिलिटी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है और प्रदेश में मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है. इसलिए अब राजस्थान पड़ोसी राज्यों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर दिन 5 हजार टेस्ट करने की सुविधा देगा.

रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस (पार्ट- 1)

रघु शर्मा ने कहा कि चाहे हरियाणा हो, पंजाब या दिल्ली हो, जिन भी राज्यों में टेस्टिंग फैसिलिटी कम है, वहां पर राजस्थान की ओर से टेस्टिंग फैसिलिटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट करने की क्षमता है. प्रदेश में रोजाना 13 से 14 हजार टेस्ट हो भी भी रहे हैं.

रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस (पार्ट-2)

उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुद प्रधानमंत्री हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं. इसके बावजूद भी तस्वीरें सामने आ रही हैं कि कुछ राज्यों में टेस्टिंग की सुविधा पर्याप्त नहीं है. इसे देखते हुए हमने ये फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- कोटा : दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव के बाद जयपुर में निकला संक्रमित...तीन नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 548 पर

रघु शर्मा ने कहा कि हमारी टेस्टिंग क्षमता आने वाले दिनों में 40 हजार तक पहुंच जाएगी और 17 जिलों में हम अभी टेस्ट कर रहे हैं. जो बढ़ाकर सभी जिलों में करना चाहते हैं.

रघु शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेस (पार्ट-3)

रघु शर्मा ने प्रदेश के हालातों पर भी चिंता जताते हुए कहा कि जब से अनलॉक 1 शुरू हुआ है, लोग यह मान रहे हैं कि जैसे कोरोना का खत्म हो गया है. लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार चिंतित है और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील कर रही है.

उन्होंने बताया कि इसके तहत 21 तारीख को राजस्थान में एक अभियान चलेगा और इसके साथ ही एक्टिव सर्विलांस फिर से शुरू होगा, ताकि कोरोना केस को आईडेंटिफाई किया जा सके.

रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में शुरुआत में 7 लाख 25 हज़ार लोग होम क्वॉरेंटाइन में थे, यह संख्या घटकर सवा लाख रह गई है. जबकि इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में यह संख्या 34 हजार से घटकर 4 हजार हो गई है.

यह भी पढे़ं- राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि राजस्थान में माइक्रो लेवल पर काम हुआ है और लॉकडाउन के समय को राजस्थान में अवसर में बदलने का काम किया गया है. यही कारण है कि राजस्थान में टेस्ट की सुविधा बढ़ चुकी है और हम अन्य राज्यों को भी टेस्ट सुविधा देने का निर्णय ले चुके हैं.

वहीं, मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बाड़ेबंदी में रखा गया है, तो यहां भी विधायकों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मास्क लगाने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक बात नहीं मान रहे थे, इसी के चलते होटल में यह पाबंदी लगाई गई है कि विधायकों के साथ लोगों के आने-जाने पर अब रोक है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.