जयपुर. प्रदेश में गलन भरी सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग ने आज जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर भी खत्म हो जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मौसम तो जरूर साफ रहेगा, लेकिन प्रदेशवासियों को ठंड से राहत अभी नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने जयपुर और भरतपुर संभाग के किसानों को विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है. कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाज को सुरक्षित स्टोरेज करने और भीगने से बचाने के लिए कहा गया है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.1 डिग्री सेल्सियस,(Rajasthan Weather Updates) भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस और पाली में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं, जैसलमेर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.8 डिग्री, डूंगरपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature Of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: कई जिलों में जमकर हुई बारिश, सर्दी का सितम जारी
वहीं, शनिवार को अजमेर, चूरू, गंगानगर, सीकर, करौली, धौलपुर समेत कई जगह पर बारिश हुई है. बीते 24 घंटे में अलवर में 31.2 एमएम, पिलानी में 14.2 एमएम, गंगानगर में 1.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में बारिश के बाद ठंड में तेजी होने लगी है. ठंड बढ़ने से लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से हवाएं अपने साथ काफी नमी लेकर आ रही है. रविवार को केवल भरतपुर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें: IMD की भविष्यवाणी, उत्तर भारत में पांच दिनों तक रहेगा ठंड का प्रकोप, कोहरे का भी अंदेशा
रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, गंगानगर, टोंक समेत कई जगहों पर कोहरा भी देखने को मिला है. कोहरे के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं भी बाधित हुई है. कोहरे और खराब मौसम के कारण फ्लाइट भी देरी से रवाना हो रही है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जाने वाली हवाई सेवाएं प्रभावित हुई है. मौसम विभाग के अनुसार कोहरे से तो लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन ठंड का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक और भी जारी रहने की संभावना जताई है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.2 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
वहीं, जोधपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 10.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.8 डिग्री, डूंगरपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
सिरोही में पारा @ 0 डिग्री सेल्सियस...
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पर फिर से एक सर्दी ने अपने तेवर दिखाए हैं. हिल स्टेशन पर रविवार को न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री (Zero Degree Temperature in Mount Abu) दर्ज किया गया. पारे में शनिवार के मुकाबले आठ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. पारा जमाव बिंदु पर होने के चलते मैदानी इलाकों सहित फूलों, खेत में खड़ी फसल, नक्की लेक पर खड़ी बोट सहित कई जगह बर्फ की परत देखने को मिली. पारे में एकाएक गिरावट के चलते सर्दी का प्रकोप फिर से बढ़ गया है. लोग देर तक घरों में दुबके हुए हैं. उधर न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया है. सर्द हवाओं से लोगों की धुजनी छूट गई है.