जयपुर. प्रदेश में ठंड (Winter Season) में तेजी होती जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. फतेहपुर में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले 19 नवंबर तक मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही शीतलहर चलने की भी संभावना है.
पढ़ें- केरल में भारी बारिश जारी, संपत्ति को व्यापक नुकसान, कई जिलाें में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश (Rain in Rajasthan) होने की संभावना को देखते हुए तापमान में भी गिरावट आएगी. 17 से 19 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वी हवा के कारण पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में होगी बारिश
सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही तापमान में ज्यादा गिरावट के साथ हल्की सर्द हवाएं (Cold in Rajasthan) चलने की भी संभावना है. जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, पहली मावठ 17 से 19 नवंबर के बीच होने की संभावना है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 12 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जैसलमेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 17 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश में अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 29 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28.5 डिग्री सेल्सियस कोटा में 27.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 32 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 27 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 29 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 27.4 डिग्री सेल्सियस और बारां में 28.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 17 नवंबर से 19 नवंबर तक पूर्वी राजस्थान में कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही शीतलहर (Cold in Rajasthan) चलने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान कोहरा भी देखने को मिल सकता है. कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हो सकता है.