ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: राजधानी में झमाझम बारिश का इंतजार, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा,और उदयपुर में जमकर बरसे मेघ - Rajasthan Hindi News

प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं राजधानी जयपुर में लोगों को (Rajasthan Weather Update) तेज गर्मी और उमस परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है. गुरुवार को राजसमंद, उदयपुर, चूरु, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather Update
राजस्थान मौसम अपडेट
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. हालांकि राजधानी जयपुर में अभी भी (Rajasthan Weather Update) बारिश का इंतजार हो रहा है. जयपुर में तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 46 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं जयपुर में उमस और गर्मी से हाल बेहाल है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है. गुरुवार को राजसमंद, उदयपुर, चूरु, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जगह पर मेघ गर्जन और आकाशी बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसी प्रकार डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, धौलपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें. Heavy Rain in Tonk : तेज बारिश से उफान पर सहोदरा नदी, पानी में बहे डंपर और बाइक

इन जगहों पर हुई बारिश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 137 एमएम, बागीडोरा में 98 एमएम, सलोपट में 79 एमएम, दानपुर में 73 एमएम, भीलवाड़ा के रायपुर में 91 एमएम, करेड़ा में 75, भीलवाड़ा में 72 एमएम, काछोला में 56 एमएम, अरवर डेम में 50 एमएम, अलवर के मंगलासर में 90 एमएम, राजगढ़ में 77 एमएम, बहादुरपुर में 44 एमएम, अजमेर के जवाजा में 41 एमएम, चित्तौड़ के गंभीरी डेम में 52 एमएम, भोपालसागर में 34 एमएम, दौसा के बांदीकुई में 49 एमएम बारिश हुई है. इसी प्रकार सीकरी में 33 एमएम, बांदीकुई में 49 एमएम, गंगानगर में 39 एमएम, जयपुर के चंदावास में 72 एमएम, सांगावाला में 59 एमएम, शाहपुरा में 40 एमएम, झालावाड़ के डग में 140 एमएम, गागरेन में 80 एमएम, रामंगजमंडी में 39 एमएम, पाली के जैतारण में 46 एमएम, सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 64 एमएम, टोंक के टोरडीसागर में 36 एमएम, मालपुरा में 31 एमएम, चांदसेन में 29 एमएम, बीसलपुर डैम में 18 एमएम, उदयपुर के मावली में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई.

जयपुर का जमवारामगढ़ बांध की पानी के लिए तरस रहा है. कई वर्षों से रामगढ़ बांध सूखा पड़ा है. ऐसे में मानसून की बारिश में बांध में पानी आने की काफी उम्मीद रहती है. लेकिन नदियों के रास्तों में अतिक्रमण होने की वजह से बारिश का पानी भी बांध में नहीं पहुंच पाता है. बीसलपुर बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में भी मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होने से जलस्तर में बढ़ोतरी होना तय है.

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. हालांकि राजधानी जयपुर में अभी भी (Rajasthan Weather Update) बारिश का इंतजार हो रहा है. जयपुर में तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 46 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं जयपुर में उमस और गर्मी से हाल बेहाल है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है. गुरुवार को राजसमंद, उदयपुर, चूरु, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जगह पर मेघ गर्जन और आकाशी बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसी प्रकार डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, धौलपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें. Heavy Rain in Tonk : तेज बारिश से उफान पर सहोदरा नदी, पानी में बहे डंपर और बाइक

इन जगहों पर हुई बारिश: प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 137 एमएम, बागीडोरा में 98 एमएम, सलोपट में 79 एमएम, दानपुर में 73 एमएम, भीलवाड़ा के रायपुर में 91 एमएम, करेड़ा में 75, भीलवाड़ा में 72 एमएम, काछोला में 56 एमएम, अरवर डेम में 50 एमएम, अलवर के मंगलासर में 90 एमएम, राजगढ़ में 77 एमएम, बहादुरपुर में 44 एमएम, अजमेर के जवाजा में 41 एमएम, चित्तौड़ के गंभीरी डेम में 52 एमएम, भोपालसागर में 34 एमएम, दौसा के बांदीकुई में 49 एमएम बारिश हुई है. इसी प्रकार सीकरी में 33 एमएम, बांदीकुई में 49 एमएम, गंगानगर में 39 एमएम, जयपुर के चंदावास में 72 एमएम, सांगावाला में 59 एमएम, शाहपुरा में 40 एमएम, झालावाड़ के डग में 140 एमएम, गागरेन में 80 एमएम, रामंगजमंडी में 39 एमएम, पाली के जैतारण में 46 एमएम, सवाईमाधोपुर के देवपुरा में 64 एमएम, टोंक के टोरडीसागर में 36 एमएम, मालपुरा में 31 एमएम, चांदसेन में 29 एमएम, बीसलपुर डैम में 18 एमएम, उदयपुर के मावली में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई.

जयपुर का जमवारामगढ़ बांध की पानी के लिए तरस रहा है. कई वर्षों से रामगढ़ बांध सूखा पड़ा है. ऐसे में मानसून की बारिश में बांध में पानी आने की काफी उम्मीद रहती है. लेकिन नदियों के रास्तों में अतिक्रमण होने की वजह से बारिश का पानी भी बांध में नहीं पहुंच पाता है. बीसलपुर बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. आगामी दिनों में भी मानसून के मेघ पूरी तरह से मेहरबान होने से जलस्तर में बढ़ोतरी होना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.