जयपुर. राजस्थान में बीते कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर पूरी तरह से थम गया (Rajasthan Weather Update) है. अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जयपुर समेत प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे हो रहे हैं. तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिर से मानसून विदाई से पहले भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में बुधवार को बारिश हो सकती (Rain in 6 Districts) है. पूरे साल भर की बात की जाए तो प्रदेश में इस साल 592.6 एमएम बारिश हुई है. इस सीजन सामान्य से 37 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. हालांकि सितंबर में सामान्य से 17 फ़ीसदी बारिश कम हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तीन-चार दिन पूर्वी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बुधवार को करौली, टोंक, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें:NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें:NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
कोटा संभार में बारिश से फसल नुकसान: प्रदेश में अच्छी बारिश होने से फसल भी अच्छी हुई. वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे अन्नदाता को काफी परेशानी हुई है. इसके साथ ही अन्नदाताओं ने मुआवजे की मांग की है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मौसम शुष्क रहने से तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी. मौसम केंद्र दिल्ली के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन के अंदर उत्तर भारत में परिस्थितियां बन रही हैं कि मानसून की विदाई का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.