जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते एक बार फिर उमस और गर्मी के साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दो-तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 29 अगस्त के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही बदल सकता है और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है.
प्रदेश में अभी तक औसत बारिश की बात की जाए तो औसत से करीब 6 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान के जहां अधिकतर जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है, तो वहीं, पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में सूखे के हालात भी बने हुए हैं. जिसके चलते इस बार पश्चिमी राजस्थान के लोगों को अभी भी राहत की बूंदों का इंतजार है. मौसम विभाग का मानना है कि 29 अगस्त के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है.
यह भी पढ़ेंः सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच
प्रदेश में भूकंप के झटके
शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर और सांचौर सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा के आस पास था. सुबह 11:15 पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो किसी भी तरह का कोई नुकसान इस भूकंप से नहीं हुआ है.
बता दें, करीब 15 दिन पहले सीकर जिले में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर रहा. इसके साथ ही 21 और 22 जुलाई को रेगिस्तानी जिले बीकानेर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां पर रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी.