जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance active in Rajasthan) होने से सूर्य देव की तपिश का असर थोड़ा कम हुआ है. सूर्य देव की तपिश कम होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट हुई है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. आज पश्चिमी राजस्थान में मौसम बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे जिलों में बादल गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस बीच बुधवार से फिर से प्रदेश में लू का दौर हावी होगा.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 43 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 43 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 43.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 42.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 42.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार तक रहेगा. मंगलवार तक तापमान में गिरावट रहेगी. इसके बाद बुधवार को फिर से लू चलने और तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में मानसून को लेकर बात करें तो जून में दूसरे सप्ताह तक मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है.