ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: सावन महीने के खत्म होने के साथ अब मानसून भी पड़ रहा फीका

सावन का महीना खत्म हो गया है और मानसून भी अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लग रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 दिन प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है,  मौसम साफ रहेगा तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई है.

मौसम, Rajasthan News
मौसम
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:32 PM IST

जयपुर. सावन का महीना खत्म हो चुका है और प्रदेश में इंद्र देव मेहरबान हैं. पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर भी जारी है. बता दें, राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, बादलों की आवाजाही के द्वार के साथ ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहा. जगतपुरा मानसरोवर सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी आई.

जानकारी के अनुसार बीते 48 घंटों से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है. ऐसे में लोगों को उमस और गर्मी से राहत भी मिली है. तापमान भी गिरकर 30 डिग्री के नीचे तक आ गया है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर कम होने के बाद से राजस्थान में मानसून फिर कमजोर पड़ने लगेगा. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के साथ पश्चिमी राजस्थान के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इससे पश्चिमी राजस्थान के लोगों को भी तापमान में गिरावट मिली.

यह भी पढ़ेंः वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में छिड़ी सियासत: प्रीति शक्तावत को टिकट देने के विरोध में उतरे देवेंद्र शक्तावत

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 दिन तक प्रदेश में अब बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम साफ रहेगा और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे एक बार फिर गर्मी वापस बढ़ सकती है.

पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिले में बारिश नहीं होने से वहां पर सूखे के हालात भी बने हुए हैं. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 24 घंटे में प्रतिष्ठित जयपुर, जोधपुर, चूरू, सीकर सहित पश्चिमी राजस्थान के एक-दो इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई. सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सीकर जिले में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई तो जोधपुर और जयपुर में भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा.

जयपुर. सावन का महीना खत्म हो चुका है और प्रदेश में इंद्र देव मेहरबान हैं. पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर भी जारी है. बता दें, राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, बादलों की आवाजाही के द्वार के साथ ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहा. जगतपुरा मानसरोवर सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी आई.

जानकारी के अनुसार बीते 48 घंटों से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है. ऐसे में लोगों को उमस और गर्मी से राहत भी मिली है. तापमान भी गिरकर 30 डिग्री के नीचे तक आ गया है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर कम होने के बाद से राजस्थान में मानसून फिर कमजोर पड़ने लगेगा. रक्षाबंधन के दिन प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के साथ पश्चिमी राजस्थान के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इससे पश्चिमी राजस्थान के लोगों को भी तापमान में गिरावट मिली.

यह भी पढ़ेंः वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में छिड़ी सियासत: प्रीति शक्तावत को टिकट देने के विरोध में उतरे देवेंद्र शक्तावत

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 5 दिन तक प्रदेश में अब बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम साफ रहेगा और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे एक बार फिर गर्मी वापस बढ़ सकती है.

पश्चिमी राजस्थान की बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिले में बारिश नहीं होने से वहां पर सूखे के हालात भी बने हुए हैं. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 24 घंटे में प्रतिष्ठित जयपुर, जोधपुर, चूरू, सीकर सहित पश्चिमी राजस्थान के एक-दो इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई. सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो सीकर जिले में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई तो जोधपुर और जयपुर में भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.