ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में स्कूल बंद

जयपुर मौसम केन्द्र ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज पाली, नागौर, जोधपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, सिरोही और राजसमंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारी बारिश को देखते हुए सिरोही, जालोर और बाड़मेर जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 9:25 AM IST

जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं (Rajasthan Weather Update). बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं का दौर जारी है. तापमान में करीब 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में मंगलवार को पूरे दिन और रात बारिश हुई. बुधवार सुबह से मौसम खुशनुमा बना रहा और बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के चलते राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई जगह पर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. आगामी 24 घंटों में कई जगह तेज बारिश की संभावना है (orange Yellow Alert by Jaipur IMD). वहीं, भारी बारिश को देखते हुए बाड़मेर, सिरोही और जालोर प्रशासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों में 18 अगस्त को अवकाश घोषित किया है.

राजधानी जयपुर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ठंडी हवाओं के चलने से कंपकंपी छूटने के साथ ही बूंदाबांदी का दौर देखने को मिल रहा है. मंगलवार रात जयपुर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार सुबह भी बूंदाबांदी जारी रही. मंगलवार रात को ही चित्तौड़ के गंभीरी बांध के आठ गेट खोलकर 17,105 क्यूसेक पानी की निकासी की गई.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पहुंच गया है. अगले 12 घंटे में इसके और धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान की अधिकतर भागों में बुधवार से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर और आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. बुधवार को जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

देखें-बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही डैम के 6 गेट आधा मीटर खोले गए

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी. अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना रहेगी. एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है. इसके असर से पूरी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस.

जोधपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

भारी बारिश के कारण झालावाड़ जिले में कालीसिंध, आहू, उजाड़, चवली और परवन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कालीसिंध, भीम सागर बांध के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है. बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. मार्ग अवरुद्ध होने से वैकल्पिक मार्गो से काम चलाना पड़ रहा है. कई मार्गों पर पानी का ज्यादा खतरा देखते हुए अस्थाई तौर पर उन मार्गों को बंद कर दिया गया है. कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आगामी 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी

बांधों में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर: बीसलपुर बांध में बीते 12 घंटे में 9 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई. कैचमेंट एरिया से त्रिवेणी में भी पानी का स्तर बढ़ा हुआ रहा. सुबह का गेज 5.90 मीटर दर्ज किया गया वहीं बांध का बुधवार सुबह का जलस्तर 311.86 आरएल मीटर दर्ज किया गया. फिलहाल बांध में सालभर के पानी का इंतजाम हो चुका है. मंगलवार देर रात चम्बल नदी उफान पर रही. कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई. सिरोही के स्वरूप सागर और कादम्बरी बांध भी ओवरफ्लो हो गए.

इन जगहों पर हुई बारिश: मंगलवार से बुधवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर के सबला में 119 एमएम, चिकली में 99 एमएम, झालावाड़ के डग में 157 एमएम, परवन डेम में 105 एमएम, जोधपुर के बलेसर में 125 एमएम, प्रतापगढ़ के अरनोद में 173 एमएम, प्रतापगढ़ में 110 एमएम, माउंट आबू में 169 एमएम, आबूरोड में 130 एमएम, उदयपुर के जयसमंद में 148 एमएम, कोटरा में 132 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर के फागी में 81 एमएम, माधोराजपुरा में 74 एमएम, जयपुर एयरपोर्ट पर 27 एमएम बारिश दर्ज की गई.

बाड़मेर और सिरोही में स्कूल बंद- बाड़मेर और सिरोही जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर ने गुरुवार को समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित (Rain Holiday in Barmer) किया है. सिरोही में भी जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित (Rain Holiday in Sirohi) किया है.

जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हो रहे हैं (Rajasthan Weather Update). बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं का दौर जारी है. तापमान में करीब 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में मंगलवार को पूरे दिन और रात बारिश हुई. बुधवार सुबह से मौसम खुशनुमा बना रहा और बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के चलते राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई जगह पर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. आगामी 24 घंटों में कई जगह तेज बारिश की संभावना है (orange Yellow Alert by Jaipur IMD). वहीं, भारी बारिश को देखते हुए बाड़मेर, सिरोही और जालोर प्रशासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों में 18 अगस्त को अवकाश घोषित किया है.

राजधानी जयपुर में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज ठंडी हवाओं के चलने से कंपकंपी छूटने के साथ ही बूंदाबांदी का दौर देखने को मिल रहा है. मंगलवार रात जयपुर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार सुबह भी बूंदाबांदी जारी रही. मंगलवार रात को ही चित्तौड़ के गंभीरी बांध के आठ गेट खोलकर 17,105 क्यूसेक पानी की निकासी की गई.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना गहरा कम दबाव का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर पहुंच गया है. अगले 12 घंटे में इसके और धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान की अधिकतर भागों में बुधवार से ही बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर और आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. बुधवार को जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.

देखें-बांसवाड़ा में बारिश का दौर जारी, माही डैम के 6 गेट आधा मीटर खोले गए

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी. अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना रहेगी. एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 अगस्त को बनने की संभावना है. इसके असर से पूरी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा.

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस.

जोधपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 25.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 28.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

भारी बारिश के कारण झालावाड़ जिले में कालीसिंध, आहू, उजाड़, चवली और परवन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कालीसिंध, भीम सागर बांध के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है. बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. मार्ग अवरुद्ध होने से वैकल्पिक मार्गो से काम चलाना पड़ रहा है. कई मार्गों पर पानी का ज्यादा खतरा देखते हुए अस्थाई तौर पर उन मार्गों को बंद कर दिया गया है. कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आगामी 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी

बांधों में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर: बीसलपुर बांध में बीते 12 घंटे में 9 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई. कैचमेंट एरिया से त्रिवेणी में भी पानी का स्तर बढ़ा हुआ रहा. सुबह का गेज 5.90 मीटर दर्ज किया गया वहीं बांध का बुधवार सुबह का जलस्तर 311.86 आरएल मीटर दर्ज किया गया. फिलहाल बांध में सालभर के पानी का इंतजाम हो चुका है. मंगलवार देर रात चम्बल नदी उफान पर रही. कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई. सिरोही के स्वरूप सागर और कादम्बरी बांध भी ओवरफ्लो हो गए.

इन जगहों पर हुई बारिश: मंगलवार से बुधवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर के सबला में 119 एमएम, चिकली में 99 एमएम, झालावाड़ के डग में 157 एमएम, परवन डेम में 105 एमएम, जोधपुर के बलेसर में 125 एमएम, प्रतापगढ़ के अरनोद में 173 एमएम, प्रतापगढ़ में 110 एमएम, माउंट आबू में 169 एमएम, आबूरोड में 130 एमएम, उदयपुर के जयसमंद में 148 एमएम, कोटरा में 132 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर के फागी में 81 एमएम, माधोराजपुरा में 74 एमएम, जयपुर एयरपोर्ट पर 27 एमएम बारिश दर्ज की गई.

बाड़मेर और सिरोही में स्कूल बंद- बाड़मेर और सिरोही जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर ने गुरुवार को समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित (Rain Holiday in Barmer) किया है. सिरोही में भी जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित (Rain Holiday in Sirohi) किया है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.