जयपुर. श्रावण मास के आखिरी दिनों में प्रदेश में मेघ मेहरबान हो रहे हैं. मौसमी परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल रहेंगी. राजधानी जयपुर में मंगलवार को कई जगह पर बारिश हुई. बारिश होने से मौसम भी सुहाना बना हुआ है. श्रावण मास के अंतिम दिनों में राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर 4 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई (Heavy rain predicted in Rajasthan) है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय है. यह तंत्र दक्षिण पश्चिम की ओर रुख कर रहा है. मानसून की ट्रफ लाइन भी जैसलमेर, कोटा, जबलपुर होते हुए उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया से गुजर रही है.
पढ़ें: Rain in Bikaner: सावन में जमकर बरसे मेघ, कई दिनों की तपिश के बाद भीगा बीकानेर
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर के सिंदरी में 124 एमएम दर्ज की गई है. बेतू में 76 एमएम, रामसर में 48 एमएम, जोधपुर के लूणी में 79 एमएम, सिरोही के केर में 107 एमएम, सिरोही में 97.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पूरे प्रदेश में अब तक 44 फीसदी से ज्यादा औसत बारिश हो चुकी है. प्रदेश में 1 जून से 4 अगस्त तक औसतन 237 एमएम बारिश होती है. लेकिन अब तक 341 एमएम बारिश प्रदेश में हो चुकी है. जिलेवार रिपोर्ट देखें तो प्रदेश के 33 में से एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई हो. सबसे ज्यादा बारिश गंगानगर जिले में सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा हो चुकी है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: वर्षों बाद मेघ मेहरबान : पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा हुई बरसात, पानी से भर गए बांध
वहीं पाली में 31.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर निम्न स्तरीय दबाव है. अगले 24 घंटों में और तेज होकर धीरे-धीरे पश्चिम- उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों समेत आसपास में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
गुजरात और राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को जयपुर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर, झालावाड़, हनुमानगढ़, जोधपुर, कोटा समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को कोटा, उदयपुर के साथ जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.