जयपुर. प्रदेश में मानसून का दौर जारी है. पल-पल में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बारिश के बाद फिर से तेज गर्मी और उमस बढ़ने लगी है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल उत्तरी ओडिशा और झारखंड के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. जिसके असर से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही समेत अन्य जगह पर भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को राजसमंद, नागौर और पाली में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुवार और शुक्रवार को भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर समेत अधिकांश हिस्सों में बीते सप्ताह मानसून की पहली अच्छी बारिश दर्ज की गई थी.
बीते सप्ताह हुई अच्छी बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली थी. अब बारिश रुकने के साथ ही गर्मी के तेवर फिर से तेज होने लगे हैं. गंगानगर में सोमवार का दिन सबसे गर्म रहा. गंगानगर में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पिलानी, बाड़मेर, धौलपुर, बारां, जालौर और हनुमानगढ़ में भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम का अलग अलग मिजाज देखने को मिल रहा है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 34 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
इस प्रकार चित्तौड़गढ़ में 29.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं टोंक में 35 डिग्री सेल्सियस, बारां में 37.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से कमी बारिश हुई: जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 33 जिलों में से अब तक 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. हालांकि आगामी दिनों में यहां भी मानसून पूरी तरह से मेहरबान होगा. जालोर, जोधपुर, सिरोही, करौली, प्रतापगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली समेत अन्य जिले शामिल है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 67 एमएम, डूंगरपुर के आसपुर में 120 एमएम, सबला में 71 एमएम, सोम कमला में 70 एमएम, निथुरा में 60 एमएम, उदयपुर के जयसमंद में 100 एमएम, ऋषभदेव में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
बारिश के बाद भी बीसलपुर बांध के जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई: बीसलपुर बांध में थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा है. मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.11 आरएल मीटर दर्ज किया गया. हालांकि बांध में पानी नाम मात्र का आने से जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है और न ही कमी हुई है. बारिश से जितना पानी बांध में पहुंच रहा है, उतना ही पानी पेयजल के लिए सप्लाई हो रहा है.