जयपुर. प्री-मानसूनी बारिश से प्रदेश तरबतर होता हुआ नजर (Rajasthan Weather Update) आ रहा है. प्रदेश में मेघ जमकर बरस रहे हैं. बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है. तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और अरब सागर-बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाओं के चलने से प्री मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है. जयपुर समेत कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में प्री मानसून की बारिश से पानी की आवक हुई है. अच्छी बारिश होने से बीसलपुर बांध में 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. फिलहाल, बीसलपुर का जलस्तर 309.21 आरएल मीटर हो गया है. बीसलपुर बांध में पानी के आने का सिलसिला लगातार जारी है.
आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर लगातार जारी (Rain in Rajasthan) है. राजधानी जयपुर में कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली है. जयपुर में रविवार से लेकर सोमवार तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश से तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार सुबह बारिश होने से कामकाज पर जाने वाले लोगों को जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ा. पहली ही बारिश में नगर निगम के दावों की पोल खुलती हुई नजर आई. मौसम विभाग ने सोमवार को बीकानेर, अजमेर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert in Rajasthan) जारी की है. विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, सीकर, बीकानेर और चूरू जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और नागौर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, बहने लगा मेनाल जलप्रपात...देखिए Video
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 37.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में अलग-अलग तंत्रों के सक्रिय होने से कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. उत्तरी भागों के वायुमंडल के लोअर लेवल में ट्रफ लाइन गुजरने के साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाओं के साथ नमी के चलते बारिश का दौर आगामी तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा. संभवतः मानसून के इस हफ्ते तक प्रदेश में प्रवेश करने के पूरे आसार हैं. हालांकि इस बीच 2 से 3 दिन फिर से उमस का दौर देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में तेज बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के फुलेरा जयपुर में 82 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के मकराना नागौर में 76 एमएम दर्ज की गई है. सोमवार को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना जताई गई है.