जयपुर. प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म (Rajasthan Weather Update) हो गया है. अब सूर्य देव के तेवर भी तीखे होंगे. तापमान में बढ़ोतरी होगी और मौसम शुष्क रहेगा. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना के साथ ही गर्मी तेज होगी. बाड़मेर, डूंगरपुर समेत अन्य जगहों पर तापमान रिकॉर्ड तोड़ सकता है. आगामी 48 घंटे के बाद ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 18.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 15.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 16.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 15 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 21 डिग्री सेल्सियस, पाली में 17.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 18.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 20.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19.8 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 18 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 15.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 13.1 डिग्री, डूंगरपुर में 17.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 19.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 17.7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 18.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का 36.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर का 34.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली का 32.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर का 31.2 डिग्री सेल्सियस, पाली का 34 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर का 33.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर का 33.6 डिग्री सेल्सियस, फलोदी का 35.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का 33.4 डिग्री सेल्सियस, बारां का 32.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर का 35.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही का 33 डिग्री सेल्सियस और करौली का 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी का असर देखने को मिलेगा. 2 से 3 दिन में कई शहरों में तापमान 35 डिग्री से पार पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. होली तक पूरी तरह गर्मी का असर जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर तेज हो जाएगा. आगामी 7 दिन के लिए मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने का अलर्ट जारी किया है.