जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की ठंड पढ़ना शुरू हो गई है. दिसंबर महीने में फतेहपुर का पारा कई वर्षों में पहली बार जमाव बिंदु के नीचे पहुंचा है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कुल्लू मनाली से भी अधिक ठंडी जगहों में शेखावाटी अंचल का पारा पहुंच चुका है. हिमपात और शीतलहर का असर राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather Update) के मिजाज पर हावी हो गया है. फतेहपुर का पारा पहली बार इस सीजन में जमाव बिंदु से नीचे पहुंचा है. चूरू, सीकर, पिलानी, माउंट आबू, नागौर का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है.
ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पारा जमाव बिंदु की तरफ पहुंचने के साथ ही फसलों और पेड़ पौधों पर बर्फ की बूंदे जमने लगी है. कई जगह पर तेज ठंड के साथ ही ओस की बूंदें भी जमने लगी है और ठिठुरन भी बढ़ गई है. बर्फ जमने से फसलों को भी नुकसान पहुंचता है. सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में भी ठंड बढ़ गई है. फसलों पर हल्की बर्फ की परतें जमने से जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चूरू, फतेहपुर और सीकर में गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में तापमान के रिकॉर्ड टूटते हैं. ठंड भी भयंकर पड़ती है तो गर्मी भी भयंकर पड़ती है. कई सालों बाद इस बार दिसंबर के शुरुआत में ही सर्दी में रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा शेखावटी इलाके में सर्दी पढ़ रही है. फतेहपुर और चूरू में तापमान ज्यादा गिरा है. माउंट आबू में भी सर्दी ज्यादा पड़ रही है. सर्दी के साथ ही माउंट आबू में पर्यटक ओं की संख्या भी बढ़ने लगी है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान-
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 9 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 12 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. राजस्थान के कई इलाकों में ठंडी हवाएं चलने और तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है. दिसंबर अंत और जनवरी की शुरुआत में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है। कई जिलों में कल सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है.