जयपुर. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश (Rajasthan Weather Update) के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है कोटा और अजमेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी (Minimum Temperature of Rajasthan) किया गया है. अलवर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, करौली, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.
कोहरे का Yellow अलर्ट (Dense Fog Warning in Rajasthan)
राजधानी जयपुर में मंगलवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए थे. इसके साथ ही शीत लहर और कोहरा छाए रहने से कपकपाती ठंड महसूस हुई. गंगानगर, माउंट आबू, सीकर, चूरू, करौली, फतेहपुर, पिलानी, भीलवाड़ा समेत कई जगह पर कोहरा देखने को मिला है. वही मंगलवार शाम को जैसलमेर में ओलावृष्टि से सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जगह पर आने वाले 3 दिनों तक सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा ठंड पड़ने से कई फसलों को फायदा भी होगा. चने, मटर, गाजर, मूली और सरसों की फसल को फायदा होगा. वही ज्यादा पाला पड़ने से गेहूं की फसल खराब होने का भी डर बना हुआ है. प्रदेश में जयपुर, सीकर, फतेहपुर, चुरू समेत कई जगह पर तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, हिंडौन में 5 डिग्री सेल्सियस, जोबनेर में 3 डिग्री सेल्सियस और माउंट आबू में 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Thick fogs Cover Rajasthan: घने कोहरे की आगोश में भीलवाड़ा और जयपुर का जोबनेर
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.3 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 10.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 48 घंटों में बारिश के साथ ही कोहरा भी देखने को मिला है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कई जगह पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अब आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. वहीं 31 दिसंबर से उत्तरी जिलों में शीत लहर चलने की भी संभावना है. जम्मू कश्मीर में एक साथ दो चक्रवात सक्रिय हैं. एक चक्रवात गुजर रहा है और दूसरा 29 दिसंबर से सक्रिय हो रहा है. जिससे पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही अरब सागर से भी नमी आ रही है.