जयपुर. प्रदेश में आज से कई जिलों में बारिश होने की संभावना (rain in rajasthan) है. जयपुर, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें- Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव (cold in rajasthan) देखने को मिलेगा. राजधानी जयपुर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में कल सुबह कोहरा छाया हुआ नजर आया. धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी और सर्दी में बढ़ोतरी होगी. 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा, जिसके चलते 26 दिसंबर से 28 दिसंबर के दौरान कई क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट होगी.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (minimum temperature of rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पढ़ें- Hatia-Rourkela Train Accident: 2 मालगाड़ी ट्रेनों में भिड़ंत, कई ट्रेनें रद्द
इसी तरह जैसलमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने से कई जगह पर तेज ठंड पड़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ेगा. 29 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है. शेखावाटी अंचल में एक बार फिर पारा माइनस में जाने की संभावना है. कई जिलों में मावठ हो सकती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी.