जयपुर. राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू होने वाला है. प्रदेश में इस साल पूरी तरह से मानसून के मेघ मेहरबान रहे. मानसून के आखिरी दौर में कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. वहीं, कई जिलों में बढ़ते हुए तापमान ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. जयपुर में बीते दिन सोमवार को दोपहर बाद हवाएं चलने के साथ ही बारिश हुई. बारिश होने से शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली.
पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार पांच दिन मौसम शुष्क ( Weather will remain dry in Rajasthan) रहेगा. वहीं पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और कोटा में आगामी चार-पांच दिनों के दौरान छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 36.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 35.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम बदलने के साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट होने के साथ लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बारिश होने से हवा में ठंड घुल गई है. जयपुर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह पर हल्की बारिश हुई. वहीं, झुंझुनू, अलवर जिले के कई हिस्सो में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. इससे तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.