जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश चूरू जिले के बीदासर में 71 मिमी दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान पूर्वी राजस्थान में पिलानी में 34.5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान में फलोदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
29 जिलों में आज येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 29 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अजमेर, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, सिरोही, उदयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और जोधपुर जिलों में बारिश और कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
जयपुर का हाल
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. जयपुर के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.