जयपुर. प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड से (Rajasthan Weather Forecast) हल्की राहत मिल पाई है. तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजस्थान को जमाव बिंदु से छुटकारा (Rajasthan Get Rid Of Freezing Point) मिला है. जहां फतेहपुर में तापमान माइनस में दर्ज किया गया था, वह अब 2.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. जयपुर के जोबनेर में भी पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. तापमान में तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शीतलहर का दौर अब भी जारी है. मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
उत्तर भारत में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं से राजस्थान के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले 48 घंटे की बात की जाए तो तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तापमान में बढ़ोतरी होने से आमजन को सर्दी से थोड़ी राहत मिल पाई है.
पढ़ें- Video: भीलवाड़ा में सर्दी के प्रकोप से किसान परेशान, चौपट हुई रबी की फसल
मौसम विभाग (Rajasthan IMD On Cold Wave) के मुताबिक गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Active) होने की संभावना है. जम्मू के साथ ही हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना को देखते हुए 23 दिसंबर के बाद से इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू और जोधपुर के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिसके बाद फिर से ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन बाद लोगों को शीतलहर से राहत मिल सकेगी. दिसंबर के आखिरी 3 से 4 दिन में सर्दी का दौर शुरू होगा.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 11 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12 डिग्री सेल्सियस, बारां में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.