ETV Bharat / city

Rajasthan Vidhansabha Today: आज ग्रामीण विकास और सामुदायिक विकास अनुदान मांगें होगी पारित, लाए जाएंगे 3 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) ग्रामीण विकास और सामुदायिक विकास अनुदान मांगें पारित होंगी. सदन में आज तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

Rajasthan Vidhansabha Today
Rajasthan Vidhansabha Today
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी सदन के भीतर अनुदान मांगों पर बहस और मतदान का दौर जारी रहेगा. सदन में आज ग्रामीण विकास और सामुदायिक विकास से जुड़े अनुदान की मांगों पर बहस कर उसे पारित किया जाएगा. इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों के संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद 12 बजे शुरू होने वाले शून्यकाल में सदन के भीतर विधायक स्थगन और नियम 295 के तहत अपने क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दा उठाएंगे. सदन में आज तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे. इनमें विधायक संयम लोढ़ा सिरोही जिले के बरलूट थाना अंतर्गत निर्दोष नागरिक को हत्या के झूठे मामले में फंसाने में लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे.

पढ़ें- सदन में फिर उठा बालोतरा को जिला बनाने का मामला, मदन प्रजापत बोले- संकल्प लिया है तो निभाउंगा चाहे जो हो जाए

वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया प्रदेश में खाद्य पदार्थों व दवाइयों में मिलावट को गैर जमानती अपराध घोषित करने और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र सजा दिलवाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसी तरह भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ राज्य में एकमात्र औषधियों की प्रयोगशाला होने के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति के संबंध में चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी सदन के भीतर अनुदान मांगों पर बहस और मतदान का दौर जारी रहेगा. सदन में आज ग्रामीण विकास और सामुदायिक विकास से जुड़े अनुदान की मांगों पर बहस कर उसे पारित किया जाएगा. इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों के संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद 12 बजे शुरू होने वाले शून्यकाल में सदन के भीतर विधायक स्थगन और नियम 295 के तहत अपने क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दा उठाएंगे. सदन में आज तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे. इनमें विधायक संयम लोढ़ा सिरोही जिले के बरलूट थाना अंतर्गत निर्दोष नागरिक को हत्या के झूठे मामले में फंसाने में लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे.

पढ़ें- सदन में फिर उठा बालोतरा को जिला बनाने का मामला, मदन प्रजापत बोले- संकल्प लिया है तो निभाउंगा चाहे जो हो जाए

वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया प्रदेश में खाद्य पदार्थों व दवाइयों में मिलावट को गैर जमानती अपराध घोषित करने और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र सजा दिलवाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसी तरह भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ राज्य में एकमात्र औषधियों की प्रयोगशाला होने के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति के संबंध में चिकित्सा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.