जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों से गाइडलाइंस में किस तरह की छूट देनी चाहिए, किस तरह की पाबंदी रखनी चाहिए इसको लेकर लंबा मंथन हुआ. करीब 3 घंटे चली बैठक में यह तय हुआ कि बाजार में तो राहत दी जाए, लेकिन शादी समारोह और मंदिरों में अभी कुछ और वक्त शख्ती रखी जाए.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात को लेकर गंभीर हैं कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में भले ही कमी आई है, लेकिन अभी भी इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी है. इसलिए सभी के सुझाव के साथ में इस गाइडलाइन को जारी किया जाएगा. यह तय मान के चलिए कि सरकार अभी कुछ ज्यादा राहत देने के मूड में नहीं है.
मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिता है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगे, लोग मास्क का नियमित स्तेमाल करें. परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश यह भी है कि इस गाइड लाइन के जरिए लोगों के व्यवसाय में जरूरी राहत देने की कोशिश होगी, लेकिन शादी समारोह और मंदिरों में किसी भी तरह की ज्यादा छूट नहीं दी जाएगी. गाइडलाइन को लेकर मुख्यमंत्री अपने स्तर पर निर्णय करेंगे. यह सही है कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा और उसी के अनुसार जल्द ही नई गाइडलाइन जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Delta Plus Variant In Rajasthan: बीकानेर में मिला राजस्थान का पहला केस, चिंता बढ़ी
बीकानेर में मिला डेल्टा का नया वेरिएंट
कैबिनेट की बैठक में बीकानेर में मिले नए डेल्टा वेरिएंट को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही सरकार इस वेरिएंट के मिलने के साथ अलर्ट मोड़ पर आ गई है. कैबिनेट की बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने नए वेरिएंट मिलने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में मिले नए डेल्टा के वेरिएंट पर गंभीरता जताई और कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जो भी आवश्यक प्रोटोकॉल है उनकी पालना शक्ति से की जाए.
यह मिल सकती है राहत
- बाजार खोलने के समय में बढ़ोतरी हो सकती है
- शाम 6 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जा सकती है
- सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी स्टाफ को 6 बजे तक दफ्तर आने की अनुमति दी जा सकती है
- शादी समारोह में 11 की जगह 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है
- विवाह समारोह में घोड़ी, बैंड बाजा की अनुमति दी जा सकती है
- विवाह समारोह में करीब 10 बैंड बाजे वाले को अनुमति दी जा सकती है
- थड़ी ठेले वालों को अतिरिक्त राहत दी जा सकती है
- मंदिरों में 5 लोगों के साथ प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है