जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव में बतौर सीनियर ऑब्ज़र्वर अहमदाबाद पहुंचे थे. जहां राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने सीएम के घेराव की प्लानिंग पहले से कर रखी थी. लेकिन गुजरात क्राइम ब्रांच ने युवा बेरोजगारों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद से उपेन यादव रिहा करो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. करीब 22 घंटे बाद उपेन यादव (Rajasthan unemployed release after 22 hours) समेत सभी बेरोजगारों को रिहा कर दिया गया. आक्रोशित युवाओं ने चेतावनी (Unemployed could not meet Gehlot) दी है कि यदि उनकी सीएम से वार्ता नहीं होती, तो उनकी लाश ही राजस्थान लौटेगी.
राजस्थान के युवा बेरोजगारों का बीते 17 दिन से गुजरात में संघर्ष जारी है. पहले 8 अक्टूबर को भी गुजरात में युवा बेरोजगारों को 6 घंटे हिरासत में लिया गया था. वहीं मंगलवार को भी उन्हें 22 घंटे हिरासत में रखा गया. इसे लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में लिया था और 22 घंटे बाद (Gujarat crime branch released Upen Yadav) छोड़ा है. वहीं 105 युवाओं को एसओजी ने थाने में रखा था.
पढ़ें. गुजरात में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का विरोध करेंगे राजस्थान के युवा बेरोजगार...किया ये एलान
कांग्रेस नेताओं पर लगाए ये आरोप
उपेन यादव ने कहा कि उन पर कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाए थे कि आंदोलन बीजेपी की ओर से प्रायोजित हैं, जबकि यहां बीजेपी की सरकार है फिर भी बार-बार युवा बेरोजगारों को हिरासत में लिया जा रहा है. 22-22 घंटे जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है. जबकि युवा बेरोजगार उन मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं जो राजस्थान के मंत्रियों के साथ लिखित में समझौते हुए थे. उन्होंने कहा कि आज युवाओं ने फिर फैसला लिया है कि उन पर कितने ही अत्याचार हो जाएं, जेल में डाल दिया जाए लेकिन वो तब तक राजस्थान नहीं लौटेंगे जब तक मुख्यमंत्री उन्हें बुलाकर वार्ता कर समस्याओं का समाधान नहीं करते. अब या तो राजस्थान में युवाओं की लाशें आएंगी या सीएम उन्हें बुलाकर वार्ता करेंगे.
पढ़ें. उपेन यादव को रिहा करो, ट्विटर पर ट्रेंड, गुजरात पुलिस ने लिया है हिरासत में
उन्होंने कहा कि जेल में डालना ये कांग्रेस की तानाशाही और हिटलर शाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा बेरोजगारों के अभिभावक हैं. गुजरात आए थे तो मिलकर समस्याओं को हल करना चाहिए था, लेकिन यहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया. उपेन यादव ने चेतावनी दी कि ना तो युवा हार मानेगा, ना झुकेगा और ना राजस्थान लौटेगा. अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगा. पहले राजस्थान से गुजरात आने वाले मंत्रियों का विरोध किया जाएगा और फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कूच किया जाएगा.