जयपुर. बेरोजगारों से जुड़ी 16 सूत्रीय मांगों पर सरकार से सहमति नहीं बनने पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने अब उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके तहत गुरुवार को 'नौकरी नहीं तो वोट नहीं' अभियान का आगाज किया गया. बताया जा रहा है कि 'नौकरी नहीं तो वोट नहीं' अभियान के तहत 3.50 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं. बेरोजगारों ने 'नौकरी नहीं तो वोट नहीं' अभियान का आगाज राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के रामेश्वर महादेव मंदिर से किया.
पढ़ें: अगले दो दिनों में हो सकती है पटवारियों की हाई लेवल मीटिंग, बात नहीं बनी तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
ट्वीट करने के बाद राजसमंद के युवा बेरोजगारों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने और घर-घर जाकर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील भी की. बेरोजगारों ने शपथ लेकर आर-पार की लड़ाई का एलान किया है. अभियान के तहत राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में आज 3 स्थानों पर अलग-अलग जगह युवा बेरोजगारों से मीटिंग करके कांग्रेस को वोट नही देने की अपील की.
उपेन यादव कहना है कि जब तक बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका अभियान और आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि राजसमंद के बाद शुक्रवार को (वल्लभनगर) उदयपुर से, उसके बाद सहाड़ा (भीलवाड़ा) और सुजानगढ़ (चूरू) में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 10 मार्च से राजसमंद, वल्लभनगर, सुजानगढ़ और सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र से पोस्टर और पर्चा वितरण अभियान की शुरूआत की जाएगी.
पढ़ें: जयपुर: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का विरोध, वामपंथी संगठनों ने पीएम का पुतला फूंका
बता दें कि स्कूल व्याख्यता भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी देने, नर्सिंग भर्ती 2013, प्रयोगशाला सहायक भर्ती, पंचायत राज एलडीसी भर्ती सहित अन्य लंबित भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करने और बेरोजगारों से जुड़ी अन्य 16 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.