जयपुर. परिवहन विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर तबादले की सूची जारी होने वाली है. ऐसे में तबादलों की सूची को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच लगातार मंत्रणा जारी है. जिसके अंतर्गत जिन अधिकारियों ने अपने काम में लापरवाही बरती है, उन पर परिवहन आयुक्त की गाज गिर सकती है.
परिवहन विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर तबादले की सूची जारी होने वाली है. ऐसे में तबादलों की सूची को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास में लगातार मंत्रणा भी जारी है. ऐसे में अब जल्दी ही परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़ी तबादला सूची भी आने वाली है. परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो पूरे प्रदेश के अंतर्गत सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर मंत्रणा की जा रही है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित
इसके साथ ही परिवहन निरीक्षकों की भी तबादला सूची को लेकर लगातार मंत्रणा की जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर माह के शुरुआती सप्ताह में ही परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़ी स्तर पर तबादले किए जाएंगे. जिसके तहत अधिकारियों को भी इधर से उधर भेजा जाएगा.
रवि जैन के कार्यकाल में पहली बार होंगे तबादले...
परिवहन आयुक्त रवि जैन के कार्यकाल में परिवहन विभाग के अंतर्गत बड़े स्तर पर तबादले होने हैं. रवि जैन के परिवहन आयुक्त बनने के बाद अभी तक परिवहन विभाग में तबादले नहीं हुए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा कारण भी यह है कि विभाग में बड़े स्तर पर तबादले होंगे.
कुछ अधिकारी 1 ही सीट पर बने हुए हैं...
बता दें कि परिवहन विभाग के अंतर्गत कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो पिछले 4 सालों से एक ही सीट पर बने हुए हैं. इसके साथ ही उदयपुर, कोटा, सीकर और अजमेर के भी कुछ अधिकारी ऐसे हैं, जो एक ही सीट पर बने हुए हैं, लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार के तबादलों में उनका भी नाम आना जरूरी है. क्योंकि वह पिछले कई सालों से एक सीट पर बने हुए हैं.
उन्होंने राजस्व के अंतर्गत भी काफी लापरवाही बरती थी. वहीं, जयपुर के अधिकारियों की बात की जाए तो जयपुर के अधिकारी भी लगातार आयुक्त से लेकर मंत्री तक के बंगलों के चक्कर काट रहे हैं.