बांग्लादेश पीएम शेख हसीना अजमेर शरीफ आएंगी, सितंबर के पहले सप्ताह में कार्यक्रम प्रस्तावित
बांग्लादेश पीएम शेख हसीना सितंबर में अजमेर शरीफ दरगाह आएंगी. बताया जा रहा है कि उनका सितंबर के पहले सप्ताह में यहां आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. बांग्लादेश हाई कमीशन के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को अजमेर पंहुचे हैं. Sheikh Hasina will visit ajmer sharif
पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती
पाली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में शिक्षक ने एक दलित छात्र को बेंत से पीटा. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
CM गहलोत ने धौलपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, हाथ जोड़कर PM मोदी से की ये अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को धौलपुर जिले के दौरे पर रहे. राजाखेड़ा उपखंड के गांव अंडवा पुरैनी में चंबल में आई बाढ़ के हालातों का जायजा लेकर बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों को मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
महिला समानता दिवस पर बोले गहलोत, महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी महिला निधि
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को महिला निधि का शुभारंभ किया गया. महिला समानता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि महिला निधि महिला सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इसके साथ ही गहलोत में राजीवका कम्युनिटी की उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
सी ग्रेड बूथों की मजबूती का जिम्मा अल्पसंख्यक मोर्चे को, ओवैसी से BJP पूरी तरह बेपरवाह
आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी बूथ मजबूती पर फोकस कर रही है. खास तौर पर उन 6 हजार बूथ पर जो भाजपा की दृष्टि से सी श्रेणी में रखे गए हैं. यह कमजोर बूथ अधिकतर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ही हैं. यही कारण है कि अब इनकी मजबूती का जिम्मा पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपा है.
सीआईडी सीबी ने बरामद किया 3 करोड़ रुपए का गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम ने गुरुवार देर रात चित्तौड़गढ़ की कपासन थाना पुलिस के सहयोग से तस्करों की ओर से लाए जा रहे 1205 किलो गांजा पकड़ा है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
सवाई भोज राजपूत थे या गुर्जर, पयर्टन विभाग की वेबसाइट पर डाली जानकारी से गुर्जर समाज में रोष
उत्तर प्रदेश में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट लिखे जाने पर पिछले साल सितंबर में विवाद हो गया था. इसके चलते मध्यप्रदेश और दिल्ली तक गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने हो गए थे. वह विवाद शांत हुआ तो फिल्म पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज को चौहान राजपूत बताने पर भी गुर्जर और राजपूत समाज में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी ने जमीनी धरातल पर तैयारी शुरू कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 200 सीटों पर बीएसपी चुनाव (BSP to contest election on 200 seats) लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस पर दलितों के प्रति दोगले रवैए का आरोप भी जड़ा.
पायलट समेत ये बड़े नेता चाहते हैं सीट बदलना, यहां समझिए पूरा गणित
राजस्थान कांग्रेस में चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हों या फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, ये नेता एक ही बात कहते नजर आ रहे हैं कि राजस्थान में 2023 में सरकार कैसे रिपीट हो. बहरहाल, सरकार रिपीट होने में सबसे बड़ी दिक्कत (Congress Mission 2023) अगर किसी भी पार्टी के सामने आती है तो वह होती है, सिटिंग मंत्री और विधायक के खिलाफ उस विधानसभा में पैदा हुई एंटी इनकंबेंसी.
महिला से गैंगरेप का मामला, जीआरपी ने जयपुर पुलिस से मांगी मदद, 100 पुलिसकर्मी जुटे जांच में
जयपुर रेलवे स्टेशन के पास महिला से गैंगरेप में जीआरपी ने जयपुर पुलिस ने मदद मांगी है. जिसके बाद जयपुर पुलिस और स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.