Online Shopping Site के खिलाफ थाने में शिकायत, भगवान की अपमानजनक तस्वीर बेचने का आरोप
कोटा में हिंदू देवी देवताओं के अपमान का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में परिवाद दिया है. आरोप है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भगवान का अपमानजनक फोटो अपलोड करके बेचा जा रहा है.
नागौर में लेनदेन के विवाद में युवक पर पेट्रोल डालकर जलाया, फिर किया अपहरण, तीन गिरफ्तार
नागौर में युवक को जलाने का प्रयास और अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने पीड़ित को भी दस्तयाब कर लिया. हादसे में बुरी तरह झुलसने के कारण पीड़ित को जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पैसे के लेन देन को लेकर युवक को आग के हवाले किया था.
बीजेपी पर बरसे गहलोत, चुनाव में कोई मुद्दा नहीं इसलिए जंगलराज के जुमले गढ़ रहे हैं
राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया. शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं और बजट से विपक्ष पूरी तरीके से घबरा गया है. इसलिए वह कानून व्यवस्था और जंगलराज जैसे जुमले गढ़ रहा है.
Janmashtami 2022 गूंज रहे बाल गोपाल के जयकारे, मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
आज पूरे राजस्थान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उद्घोष राजधानी जयपुर में गूंज रहा है. भक्तों का रैला शहर के आराध्य गोविन्द देव जी मंदिर, गोपीनाथ जी मंदिर, इस्कॉन और अक्षयपात्र मंदिर में देखने को मिल रहा है.
हनुमानगढ़ में दो भाइयों को ओवरस्पीड कार ने उड़ाया, देखें Video
हनुमानगढ़ जिले के जसाना गांव में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो बच्चों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें तेज रफ्तार कार बच्चों को टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है. दुर्घटना में घायल दोनों बच्चे रोबिन और सुरेंद्र सगे भाई हैं और फेफाना निवासी हैं. रोबिन की हालात गंभीर होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं सुरेंद्र का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. फेफाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
राजस्थान की सियासत में भाजपा और कांग्रेस छोटे दलों का करते रहे हैं शिकार, ये आज भी दे रहे टक्कर
राजस्थान की सियासत में भाजपा और कांग्रेस जैसे बड़े दल छोटे सियासी दलों का शिकार करते रहे हैं. लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो आज भी इन दोनों पार्टियों के सामने संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाए हुए हैं. देखिए जयपुर से ये खास रिपोर्ट और समझिए सियासी समीकरण.
जालोर मामले में आप और आरएलपी मुखर, भाजपा ने बनाई दूरी
शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत मामले में सियासत जारी है.जालोर मामले में आप और आरएलपी भी अब मुखर होती जा रही है. आप ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है तो वहीं शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आरएलपी प्रमुख जालोर जाएंगे. हालांकि भाजपा इस मामले से फिलहाल दूरी बनाए हुए है.
कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जगदीश मंदिर और श्रीनाथजी में उमड़ी भक्तों की भीड़
उदयपुर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मेवाड़ में भी भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है. जगदीश मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया. भगवान कृष्ण का आकर्षक शृंगार किया गया. भक्त शुक्रवार सुबह से ही प्रभु के दर्शन को पहुंच रहे हैं.शाम को जगदीश चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी होगी. वहीं राजसमंद के नाथद्वारा में वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ भगवान श्रीनाथजी मंदिर में सुबह भगवान कृष्ण का पंचामृत से स्नान कराया गया. शाम 6 बजे जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी.
कोटा में हैं सोने के राधा कृष्ण, जन्माष्टमी पर देखें राजा रवि वर्मा की 150 साल पुरानी पेंटिंग्स
कोटा भी कृष्ण भक्ति के इतिहास में अग्रणी रहा है. यहां के एक शासक कृष्ण भक्ति में लीन हो गए थे. किसी दौर में इसे हाड़ौती का नंदगांव कहा जाता था. यहीं राव माधो सिंह म्यूजियम में दुर्लभ स्वर्ण जड़ित राधा कृष्ण की कलाकृतियां हैं. रियासत काल में ही इन्हें राजा रवि वर्मा ने तैयार किया था. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण के रास और इन स्वर्ण जड़ित कलाकृतियों को अनूठा इतिहास जानते हैं.
चुनावी साल में गहलोत सरकार की महिलाओं और यूथ को साधने की तैयारी, इन बिलों पर खामोश
प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए गहलोत सरकार ने सत्ता वापसी का रोडमैप तैयार कर लिया है. चुनावी साल में आधी आबादी और यूथ के जरिये सत्ता में वापसे के प्लान पर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. इसमे तहत महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन मय इंटरनेट और युवाओं को सरकारी नौकरियों के जरिए साधा जाएगा. हालांकि जवाबदेही जैसे कई कानून लागू नहीं होने से सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल जरूर उठ रहे हैं.