सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे और मारे गए टेलर कन्हैयालाल (Udaipur Murder Case) के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री के साथ गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र यादव और राज्य के डीजीपी भी मौजूद रहे. सीएम ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा.
उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पूरे देश (Udaipur Murder Case) में आक्रोश है. मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए उसे 'इनएक्टिव' बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल समस्या को एक कंधे से दूसरे कंधे पर डालने का काम हो रहा है.
उदयपुर हत्याकांड मामले में पकड़े गए आरोपी रियाज अतारी के रिश्तेदारों से एनआईए (NIA) ने पूछताछ की है. भीलवाड़ा जिले के आसींद में (NIA Interrogates Accused Riyaz Relatives) रियाज के रिश्तेदारों के मकान के बाहर आज भी पुलिस का जाब्ता तैनात है.
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को जयपुर बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान व्यापारियों ने खुद ही दुकानें बंद रखीं. खास बात ये है कि जयपुर बंद के लिए सरकार का भी अघोषित समर्थन था. मंत्री खाचरियावास (pratap singh khachariyavas on jaipur bandh) बोले कि हमने तो बंद के लिए खुद ही कह दिया था.
चूरू के सरदारशहर में एक विवाहिता ने कटर से अपने 9 माह के बच्चे का गला रेत दिया. परिजनों के अनुसार इसके बाद महिला ने खुद का गला भी कटर से काट (Churu woman slit throat of son and herself) डाला. इससे उसकी मौत हो गई. बच्चे का उपचार बीकानेर में जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या के मामले में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि धरने-प्रदर्शन और बंद की आवश्यकता नहीं (Gehlot on Bandh and protest) है. सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है. चूंकि मामला आतंकवाद से जुड़ा हुआ है, सभी धर्मों के लोगों ने इसकी आलोचना की है.
दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर (Udaipur Murder Case) में शामिल रियाज और गौस से जुड़े हर तथ्य को एनआईए और एसआईटी टीम खंगाल रही है. भीलवाड़ा का रियाज उदयपुर में जहां बीवी और दो बच्चों के साथ रहता था, वहां पर सुरक्षा एजेंसियां पहुंची. मकान मालिक मोहम्मद उमर से भी जानकारी जुटाई गई.
जयपुर में राजस्थान अर्बन ड्रिकिंग वाटर सीवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (RUDSICO) का अधिशासी अभियंता 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया (Jaipur ACB Action) है. आरोपी ने बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. अफसर के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. रिटायर होने से एक रात पहले ही एसीबी ने रेजिडेंट मैनेजर को ट्रैप कर लिया.
आचार्य प्रमोद बनाम जयराम नरेश सुर्खियों में है. वजह ट्विटर पर डाले पोस्ट्स (Twitter War In Congress) हैं. शुरुआत आचार्य प्रमोद के राजस्थान सरकार के मुखिया को राजधर्म सिखाने वाली पोस्ट से हुई जो जयराम रमेश को पसंद नहीं आया.
उदयपुर में टेलर की हत्या (Udaipur murder case) के बाद प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. राजस्थान में आज भी मोबाइल इंटरनेट बंद (internet ban in Rajasthan) है. इंटरनेट बंद होने से प्रदेश भर में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित (Internet Ban Affect Business) हो रहा है. व्यापारियों ने गहलोत सरकार से सुरक्षा की मांग की है.