सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर में होंगे. वो मारे गए दर्जी कन्हैयालाल (Udaipur Murder Case) के परिजनों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र यादव और राज्य के डीजीपी भी उदयपुर जाएंगे. इससे पहले कल अशोक गहलोत ने एक सर्वदलीय बैठक बुला सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की. वर्तमान हालात को देखते हुए उदयपुर में कर्फ्यू लगाया गया (tension In Udaipur) है.
उदयपुर में टेलर की हत्या (Udaipur murder case) के बाद प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. राजस्थान में आज भी इंटरनेट बंद (internet ban in Rajasthan) है. इंटरनेट बंद होने से प्रदेश भर में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित (Internet Ban Affect Business) हो रहा है. व्यापारियों ने गहलोत सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में (Tailor Beheaded in Udaipur) बड़ा खुलासा सामने आया है. बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है. राजस्थान गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और डीजीपी लाठर के मुताबिक आरोपी गौस मोहम्मद 45 दिन पाकिस्तान, कुछ दिन अरब देश और उसके बाद कुछ दिन तक नेपाल में रहकर आया था. इस मामले में NIA ने केस दर्ज कर लिया है.
उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने जयपुर बंद का आह्वान किया (Call of Jaipur bandh) है. इस बंद को बजरंग दल, व्यापारिक और हिंदूवादी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोर टांक का कहना है कि जिस युवक की हत्या हुई वह दुकानदार था. इसके चलते समूचे व्यापारी वर्ग में रोष है.
जयपुर में सीएम आवास पर बुधवार को सर्वदलीय बैठक की गई. इस दौरान उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा (Condemned Udaipur massacre) की गई. बैठक में जारी किए गए बयान में आरोपियों के लिए सख्त सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही जनता से शांति बनाए रखने के लिए अपील की गई है. सीएम गहलोत गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने उदयपुर भी जाएंगे.
उदयपुर में मंगलवार को हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान (BJP Protest in Jhalawar) झालावाड़ में हंगामा हो गया. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए. इस दौरान पुलिस ने भाजपा के झालावाड़ जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. यहां जानें क्या है पूरा मामला...
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच बुधवार को राजसमंद जिले के भीम कस्बे में प्रदर्शन कर रहे (Protest in Rajsamand) लोग पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अजमेर रेफर किया गया है. जनें क्या है पूरा मामला....
जेईई मेन 2022 के (JEE MAIN 2022) जून सेशन की परीक्षा (June session exams end) बुधवार को समाप्त हो गई है. स्टुडेंट्स के मुताबिक फिजिक्स-केमेस्ट्री आसान लेकिन मैथ्स का पेपर काफी लंबा रहा. ऐसे में अब स्टूडेंट्स को रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, एग्जाम पेपर और आंसर की जारी होने का इंतजार है ताकि वे कैलकुलेशन कर सकें कि उनके कितने अंक इस परीक्षा में आएंगे.
राज्य सरकार ने हाल ही प्रदेश के कई सरकारी हिंदी माध्यम विद्यालयों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदला है. प्रदेश में इनकी संख्या 211 है. इनमें सबसे अधिक जयपुर के स्कूल हैं. अब इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई (Admission in Mahatma Gandhi Schools) है. बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्कूलों में प्रवेश के लिए 2 से 6 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं.
Jaipur Mandi Rate : मांग बढ़ने से चने में तेजी, गेहूं और खाद्य तेलों के भाव भी तेज
मांग बढ़ने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में चने में 25 रुपए क्विंटल की तेजी रही, लेकिन दाल-दलहन के भावों में बदलाव नहीं हुआ. गेहूं के उत्पादों पर जीएसटी की खबर के बाद गेहूं में 10 रुपए क्विंटल की तेजी दर्ज की गई.