बीकानेर में राकेश टिकैत बोले, आंदोलन से ही देश बचेगा
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापिस करवाने में किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को टिकैत बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां जिला कलेक्टर के सामने किसानों की महापंचायत का आयोजन (Farmers Mahapanchayat in Bikaner) हुआ. इसमें एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की.
गहलोत बोले कबड्डी कबड्डी, एक टीम में सीएम और कृष्णा पूनिया तो सामने चांदना
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर के (Rajiv Gandhi Khel Rural Olympics Begins) पाल गांव में किया. झंडारोहण के बाद पहली प्रतियोगिता कबड्डी की रखी गई. मुख्यमंत्री गहलोत प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने मैदान में पहुंचे. इस दौरान बेहद रोचक नजारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतर आए और कबड्डी खेलने लगे.
पशुओं के लिए चारा लेने गई युवती से गैंगरेप
धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गई युवती से गैंगेरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला किया. वहीं बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में मंदिर दर्शन करने जा रही विवाहिता के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
उदयपुर लूट मामले में गहलोत सरकार पर बरसी भाजपा, पूनिया और राठौड़ ने कही ये बात
उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड में लूट और डकैती के मामले में गहलोत सरकार पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने बरसना (BJP Targets Gehlot Government) शुरू कर दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ समेत कई नेताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, साथ ही पूनिया ने यह तक कह दिया कि हर जगह डकैती है. सरकार के बाहर भी और भीतर भी.
जीतू पटवारी का पीएम पर हमला, महंगाई ऐसे ही बढ़ी तो श्रीलंका जैसे हो जाएंगे हालात
राजधानी जयपुर आए मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महंगाई इसी तरह बढ़ी तो श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे. आटे दाल पर तो पाकिस्तान में भी टैक्स नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश हमारा, प्रधानमंत्री हमारा लेकिन दुख है कि सबसे झूठा प्रधानमंत्री भी हमारा है.
रघु शर्मा के आरोप सही, आपदा में भी काम केवल जोधपुर तक सीमित, राठौड़ ने साधा निशाना
लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए रविवार को सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्व मंत्री रघु शर्मा के लगाए आरोप पर सियासी बवाल आ गया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने शर्मा के आरोपों को सत्य करार दिया. साथ ही यह भी कहा कि इस आपदा की घड़ी में काम केवल जोधपुर शहर तक ही सीमित होकर रह गया है.
Good News 2018 के बाद सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए होगी सीधी भर्ती
2018 के बाद सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों पर भंपर सीधी भर्ती होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिवालय लिपिक ग्रेड द्वितीय के 423 पदों पर सीधी भर्ती करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया (CM Gehlot approves recruitment of Secretariat) है. सचिवालय कर्मचारी संघ लगातार कई दिनों से इसकी मांग सरकार से कर रहा था.
पड़ोसी ने नाबालिग से 5 साल तक डरा धमकाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर मंगवाता रहा रुपये
जयपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ 5 साल से लगातार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पड़ोस में रहता है. उसने डरा धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया. अश्लील वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती की. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपये भी ऐंठ लिए.
राजस्थान में गुरु जी की बच्चों पर मार बिगाड़ सकती है भविष्य, मनोचिकित्सक ने जताई चिंता
राजस्थान में पिछले दिनों में स्कूलों में छात्रों से शिक्षकों की मारपीट के मामले बढ़े हैं. इसके बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने मनोचिकित्सक अनिता गौतम से बात की, जिसमें उन्होंने चिंता जताई कि इस तरह बच्चों की पिटाई का उनके दिमाग पर गलत असर पड़ता है. Teacher beating Students cases in Rajasthan
पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे 4 लोगों की मौत का मामला, मुआवजे को लेकर बनी सहमति
Nasirabad death case, अजमेर के नसीराबाद में पानी की हौद में युवक को बचाने उतरे 7 लोगों में से 4 की मौत के मामले में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच मुआवजे को लेकर समझौता हो गया है. प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया.