जयपुर में आयोजित कांग्रेस जनसुनवाई के दौरान दोनों मंत्री ममता भूपेश और महेंद्रजीत सिंह मालवीय अनुपस्थित रहे. ऐसे में लोगो को काफी निराशा हुई. वहीं सीएचए ने जनसुनवाई के दौरान फिर हंगामा किया. पुलिस ने सख्ती करते हुए कोविड सहायकों को बाहर निकाल दिया.
मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने राजस्थान में चार सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर तीन नामों को राज्यसभा भेजने की सलाह दी है. इनमें प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल है.
देवा गुर्जर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में हिस्ट्रीशीटर के परिवार के साथ अन्य लोगों ने पैदल रैली निकालते हुए कोटा में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में रावतभाटा, बोराबास, नयागांव, आवंली रोजड़ी और रथकांकरा के लोगों के साथ ही कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा और भाजपा नेता डॉक्टर बद्री गुर्जर व अन्य लोग भी शामिल थे.
Honey Trap In Rajasthan: पाकिस्तान की इस हसीना के जाल में फंसा था जवान, ऐसे Video भेज फंसाती थी...
अति संवेदनशील रेजीमेंट जोधपुर में तैनात सेना का जवान किस तरह ISI के हनी ट्रैप का शिकार हुआ अब धीरे धीरे इस पर से परदा उठने लगा है. राजस्थान इंटेलिजेंस की राज्य विशेष शाखा ने कुछ व्हॉट्सएप मैसेज और वीडियो जब्त किए हैं जिसमें पाक महिला एजेंट की करतूत जाहिर होती है.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले जहां राजस्थान पुलिस आयोजित करवाती थी. अब नए पैटर्न के माध्यम से कर्मचारी चयन बोर्ड इसे आयोजित करवाएगा. प्रदेश में बढ़ती पेपर आउट की घटनाओं को देखते हुए इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई. अब अभ्यर्थियों को दो परीक्षा देनी होगी. पहली समान पात्रता परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा.
एआईसीसी सचिव घीरज गुर्जर ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अधिकारी किसी के नहीं होते और अपनी कुर्सी बचाने के लिए विपक्ष से हाथ मिलाकर सरकार की कब्र खोदते हैं. गुर्जर ने सरकार को सचेत रहने की बात भी कही है.
पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन बुधवार को एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक को भी नमन किया.
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा राजस्थान समेत देश के 16 राज्यों में बिजली संकट है. राजस्थान सरकार केंद्रीय कोयला मंत्रालय से अतिरिक्त कोयला की मांग कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार राजस्थान को कोयला उपलब्ध नहीं करवा रहा है.
डूंगरपुर शहर के बैंगर्स स्ट्रीट में डॉक्टर दंपती के घर से 25 लाख रुपए के जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सिरोही के जंगलों से पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजस्थान और गुजरात में 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
राज्यसभा चुनाव की 4 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भाजपा में पहली जिताऊ सीट पर टिकट के लिए कई दावेदार लॉबिंग में जुट गए हैं. विधायकों की संख्या बल के लिहाज से भाजपा की 1 सीट पर जीत तय है. पार्टी दूसरी सीट पर कांग्रेस को वॉक ओवर नहीं देना चाहती. चूंकि दूसरी सीट पर भाजपा की हार की संभावना प्रबल है इसलिए उपयुक्त प्रत्याशी का चयन भी भाजपा के सामने बड़ी चुनौती है.