ETV Bharat / city

TOP 10 @1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan top 10 news today 21 July 2022
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:55 PM IST

Bharatpur Saints Suicide Attempt: दो संतों के खिलाफ खोह थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो साधुओं के खिलाफ खोह थाने में मामला दर्ज किया गया है (Bharatpur Saints Suicide Attempt). भरतपुर पुलिस ने टावर पर चढ़ने वाले बाबा नारायण दास और खुद को आग लगाने वाले बाबा विजय दास के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इनमें से बाबा विजय दास का जयपुर के एसएमएस में उपचार चल रहा है.

CBSE Result Updates : 12वीं के परीक्षा परिणाम से पहले इस बार 10वीं का परिणाम होगा जारी!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने का लाखों विद्यार्थियों (CBSE Board Result 2022) को इंतजार है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षा में से किसी एक का नतीजा इस सप्ताह जारी हो सकता है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक अधिकृत सूचना जारी नहीं की है.

Protest at Police Station: जमीन विवाद में थाने के बाहर देर रात तक चला धरना, महापौर ने कराया समाप्त

जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र स्थित बनाड़ रोड पर एक जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए (Protest at Police Station). इस प्रकरण में पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. देर रात तक समझाइश का प्रयास चला तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने अगली कार्रवाई जांच के बाद करने का आश्वासन दिया है.

गड्ढे में धंसी निजी स्कूल की बस, फिर... देखें VIDEO

जोधपुर के माता का थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर बने गड्ढे में एक निजी स्कूल धंस गई. अचानक हुए इस (Potholes on road in Jodhpur) हादसे से बस के चालक को हल्की चोट आई. वहीं बस में सवार दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस धंसने के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया. जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को निकाला गया.

मनोकामना पूरी करते हैं 'नई के नाथ', सावन में महादेव के पूजन को लगती है श्रद्धालुओं की कतार

जयपुर स्थित 'नई के नाथ' धाम (Nai Ke Nath temple in Jaipur) पर स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों की कतार लगती है. बताया जाता है कि यहां अपने आप ही शिवलिंग प्रकट होने पर राजा ने मंदिर की स्थापना करवाई थी. सावन मास में महादेव के पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ERCP: सवा सौ किलोमीटर पैदल मार्च कर राजेश्वरी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राजेश्वरी मीणा पैदल मार्च करके जयपुर (Rajeshwari Meena foot march to Jaipur) पहुंची. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत को ज्ञापन सौंपा साथ ही डीपीआर में वंचित बांधों गांव को भी परियोजना से जुड़वाने की बात कही. जिससे 13 जिलों को इसका लाभ मिल सके.

Bharatpur Saint case: खुद को आग लगाने वाले संत विजय बाबा की हालत नाजुक, दिल्ली में होगा इलाज..एयरलिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू

भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकाचल में हो रहे अवैध खनन के विरोध में साधु-संत आंदोलनरत हैं. बीते दिन आंदोलन स्थल पर ही साधु विजय बाबा ने आत्मदाह का प्रयास किया था (Bharatpur Saint Burnt himself Alive). जिसके बाद उन्हें देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया और चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब उनके हालात को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाने की तैयारी हो रही है.

Rajasthan HC On Drug Abuse: नशे पर अंकुश के लिए एसओपी तैयार, हाईकोर्ट ने निर्देश के साथ याचिका कर दी निस्तारित

नशे के बढ़ते कारोबार और युवा पीढ़ी के झुकाव को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ द्वारा स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर गंभीर चिंतन और सुनवाई के बाद फैसला सुनाया (Rajasthan HC On Drug Abuse) गया. कोर्ट ने राज्य की ओर से की जा रही प्रभावी कार्रवाई एवं एसओपी को रिकॉर्ड पर लेते हुए एसओपी की पालना के निर्देश के साथ याचिका का निस्तारण किया.

Keoladeo National Park: न पांचना से पानी मिला न गोवर्धन ड्रेन से, चंबल से भी नाकाफी पानी मिला...घना पर फिर गहराया जल संकट

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पानी की किल्लत झेल रहा है (Water Shortage In Keoladeo). हालात यह है कि चंबल से भरा को मिलने वाले 62.5 एमसीएफटी पानी में से भी अभी तक सिर्फ 8.5 एमसीएफटी पानी मिल पाया है, जो कि नाकाफी है. ऐसे में घना पर फिर से जल संकट गहराने लगा है. अगर यही हालात रहे तो घना में नेस्टिंग कर रहे सैकड़ों पक्षियों को रोके रखना मुश्किल हो जाएगा.

REET 2022 : 22 से 25 जुलाई तक रीट अभ्यर्थी जयपुर मेट्रो में कर सकेंगे फ्री यात्रा, बनाए गए चार अस्थाई बस स्टैंड

23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट 2022 परीक्षा के लिए जयपुर मेट्रो में यात्रा निशुल्क रहेगी. अभ्यर्थी अपना ए​डमिट कार्ड दिखाकर 22 से 25 जुलाई तक मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकते (Free Metro travel for REET aspirants) हैं. जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. इनके प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं.

Bharatpur Saints Suicide Attempt: दो संतों के खिलाफ खोह थाने में आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो साधुओं के खिलाफ खोह थाने में मामला दर्ज किया गया है (Bharatpur Saints Suicide Attempt). भरतपुर पुलिस ने टावर पर चढ़ने वाले बाबा नारायण दास और खुद को आग लगाने वाले बाबा विजय दास के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इनमें से बाबा विजय दास का जयपुर के एसएमएस में उपचार चल रहा है.

CBSE Result Updates : 12वीं के परीक्षा परिणाम से पहले इस बार 10वीं का परिणाम होगा जारी!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने का लाखों विद्यार्थियों (CBSE Board Result 2022) को इंतजार है. माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षा में से किसी एक का नतीजा इस सप्ताह जारी हो सकता है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक अधिकृत सूचना जारी नहीं की है.

Protest at Police Station: जमीन विवाद में थाने के बाहर देर रात तक चला धरना, महापौर ने कराया समाप्त

जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र स्थित बनाड़ रोड पर एक जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए (Protest at Police Station). इस प्रकरण में पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. देर रात तक समझाइश का प्रयास चला तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने अगली कार्रवाई जांच के बाद करने का आश्वासन दिया है.

गड्ढे में धंसी निजी स्कूल की बस, फिर... देखें VIDEO

जोधपुर के माता का थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर बने गड्ढे में एक निजी स्कूल धंस गई. अचानक हुए इस (Potholes on road in Jodhpur) हादसे से बस के चालक को हल्की चोट आई. वहीं बस में सवार दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बस धंसने के बाद यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया. जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को निकाला गया.

मनोकामना पूरी करते हैं 'नई के नाथ', सावन में महादेव के पूजन को लगती है श्रद्धालुओं की कतार

जयपुर स्थित 'नई के नाथ' धाम (Nai Ke Nath temple in Jaipur) पर स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन के लिए रोजाना भक्तों की कतार लगती है. बताया जाता है कि यहां अपने आप ही शिवलिंग प्रकट होने पर राजा ने मंदिर की स्थापना करवाई थी. सावन मास में महादेव के पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ERCP: सवा सौ किलोमीटर पैदल मार्च कर राजेश्वरी पहुंची जयपुर, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर राजेश्वरी मीणा पैदल मार्च करके जयपुर (Rajeshwari Meena foot march to Jaipur) पहुंची. इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत को ज्ञापन सौंपा साथ ही डीपीआर में वंचित बांधों गांव को भी परियोजना से जुड़वाने की बात कही. जिससे 13 जिलों को इसका लाभ मिल सके.

Bharatpur Saint case: खुद को आग लगाने वाले संत विजय बाबा की हालत नाजुक, दिल्ली में होगा इलाज..एयरलिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू

भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकाचल में हो रहे अवैध खनन के विरोध में साधु-संत आंदोलनरत हैं. बीते दिन आंदोलन स्थल पर ही साधु विजय बाबा ने आत्मदाह का प्रयास किया था (Bharatpur Saint Burnt himself Alive). जिसके बाद उन्हें देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया और चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब उनके हालात को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाने की तैयारी हो रही है.

Rajasthan HC On Drug Abuse: नशे पर अंकुश के लिए एसओपी तैयार, हाईकोर्ट ने निर्देश के साथ याचिका कर दी निस्तारित

नशे के बढ़ते कारोबार और युवा पीढ़ी के झुकाव को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ द्वारा स्व प्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर गंभीर चिंतन और सुनवाई के बाद फैसला सुनाया (Rajasthan HC On Drug Abuse) गया. कोर्ट ने राज्य की ओर से की जा रही प्रभावी कार्रवाई एवं एसओपी को रिकॉर्ड पर लेते हुए एसओपी की पालना के निर्देश के साथ याचिका का निस्तारण किया.

Keoladeo National Park: न पांचना से पानी मिला न गोवर्धन ड्रेन से, चंबल से भी नाकाफी पानी मिला...घना पर फिर गहराया जल संकट

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पानी की किल्लत झेल रहा है (Water Shortage In Keoladeo). हालात यह है कि चंबल से भरा को मिलने वाले 62.5 एमसीएफटी पानी में से भी अभी तक सिर्फ 8.5 एमसीएफटी पानी मिल पाया है, जो कि नाकाफी है. ऐसे में घना पर फिर से जल संकट गहराने लगा है. अगर यही हालात रहे तो घना में नेस्टिंग कर रहे सैकड़ों पक्षियों को रोके रखना मुश्किल हो जाएगा.

REET 2022 : 22 से 25 जुलाई तक रीट अभ्यर्थी जयपुर मेट्रो में कर सकेंगे फ्री यात्रा, बनाए गए चार अस्थाई बस स्टैंड

23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट 2022 परीक्षा के लिए जयपुर मेट्रो में यात्रा निशुल्क रहेगी. अभ्यर्थी अपना ए​डमिट कार्ड दिखाकर 22 से 25 जुलाई तक मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकते (Free Metro travel for REET aspirants) हैं. जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चार अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. इनके प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.