जालोर मामले में ट्वीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच के खिलाफ FIR
जालोर में छात्र की मौत के मामले में स्कूल को आरएसएस का बताकर ट्वीट करने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
सीए ने चौथी मंजिल से कूद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, मरना जरूरी था
जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक सीए ने गत 18 अगस्त को अपने फ्लैट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मरना जरूरी था, कारण ही कुछ ऐसा हो गया था. मृतक के पिता की ओर से कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
रघु शर्मा बोले, राजस्थान में बीजेपी अस्तित्व बचाने के लिए राजनीति कर रही
भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए रघु शर्मा धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमले किए. उन्होंने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर कई आरोप लगाए. साथ ही कहा कि राजस्थान में बीजेपी अस्तित्व बचाने के लिए राजनीति कर रही है.
संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली स्कूली छात्रा की यूनिफॉर्म और बैग, जांच शुरू
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी कस्बे में शनिवार की सुबह पावर हाउस के सामने एक स्कूली छात्रा की यूनिफॉर्म और स्कूल बैग और अन्य सामग्री सन्दिग्ध अवस्था (school girl uniform found in Jhalawar) में बिखरी पड़ी मिली. लोगों की नजर उसपर पड़ी तो कस्बे में सनसनी फैल गई. क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
राजस्थान में कोरोना के बाद 30 प्रतिशत घटा रक्तदान, ये है कारण
राजस्थान में कोरोना के चलते रक्तदान के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश के एसएमएस अस्पताल में भी बल्ड डोनेशन और सप्लाई में काफी अंतर आ गया है. जिसके कारण थैलेसीमिया और कैंसर रोगी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन्हें सबसे ज्यादा बल्ड की जरूरत होती है.
भाजपा का जयपुर में हल्ला बोल, नेता बोले गूंगी बहरी प्रदेश सरकार
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी आज सड़कों पर उतरी है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जयपुर के शहीद स्मारक पर एकजुटता रैली निकाली. भाजपा का आरोप है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.
पत्नी ने सिर पर लाठी से वार कर की पति की हत्या, यह है कारण
भरतपुर जिले के रूपबास थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में अपने पति के सिर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या (wife killed her husband) कर दी. घटना के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. वहीं, घटना के समय महिला के पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर मौजूद थे. आशंका जताई जा रही है कि महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने भी उसके पति के साथ मारपीट की थी.
शाहपुरा को नया जिला बनाने की उठी मांग, कैलाश मेघवाल ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा को नया जिला बनाने की मांग उठने लगी है. इस संबंध में शाहपुरा विधानसभा से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में नए जिले के संबंध में कई तर्क भी दिए हैं.
भीलवाड़ा की युवती ने MP के डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाया, दो साथियों संग ऐंठे 9 लाख
भीलवाड़ा की जालसाज युवती ने अपने दो साथियों के साथ मध्य प्रदेश के चिकित्सक को हनी ट्रैप में फंसा 9 लाख रुपए ऐंठ लिए. लगातार धमकियों से परेशान देवास के डॉक्टर ने वहीं मामला दर्ज कराया.
ठाकुर जी के जन्म पर लुटाई बधाई, कृष्ण मंदिरों में मनाया गया नंदोत्सव
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद शनिवार को छोटी काशी के कृष्ण मंदिरों में नंदोत्सव मनाया गया. सुबह 9:15 बजे जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर जी का विशेष शृंगार किया गया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई दी. वहीं भगवान के जन्म पर बधाई लुटाई गई, जिसमें सिक्के, खिलौने, टॉफी, बिस्कुट और अन्य सामान उछाले गए. शृंगार आरती के बाद नंदोत्सव का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस दौरान हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.