सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई की रेड डाले जाने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला (Gehlot Target Modi Government) बोला है. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में जो दिल्ली में प्रदर्शन किया था, यह उसी का बदला लिया गया है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम अशोक गहलोत के भाई पर सीबीआई की रेड और अग्निपथ स्कीम को लेकर मोदी सरकार (Dotasra target Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कह कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
राजस्थान भाजपा में थमने लगा पोस्टर वार! वसुंधरा का ये मैसेज कर रहा बहुत कुछ इशारा...
राजस्थान भाजपा की राजनीति में अब आपसी कलह या यूं कहें कि नेताओें के बीच की दूरियां कम होती नजर आने लगी हैं. इसकी झलक वसुंधरा राजे के झालावाड़ में 'सांसद-विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम में दिखाई दी. कार्यक्रम में लगे होर्डिंग में वसुंधरा राजे में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (vasundhara gave place to poonia in poster) को भी जगह दी थी. ऐसे में यह पहल भाजपा के लिए अच्छे संकेत हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है (CBI raids Agrasen Gehlot) है. उनके जोधपुर निवास पर केंद्रीय एजेंसी की टीम पहुंची. उसके बाद फार्म हाउस पर भी कार्रवाई जारी है. सीबीआई अधिकारी ने ANI से बताया है कि फर्टिलाइजर स्कैम में एक नया मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा (Shobha Rani Kushwaha cross voting case) अब भी राजस्थान विधानसभा में भाजपा की 'शोभा' बढ़ा रही हैं. क्याोंकि विधानसभा की वेबसाइट पर अब भी भाजपा विधायकों की कुल संख्या 71 ही दिखाई दे रही है...
मिशन 2023 में जुटी भाजपा में बन रहा नेताओं का रिपोर्ट कार्ड...निष्क्रिय नेताओं की होगी छुट्टी
भाजपा मिशन 2023 में (BJP engaged in Mission 2023) जुट गई है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से भाजपा संगठनात्मक मजबूती लाने में लगी है. इसके तहत राजस्थान भाजपा में जल्द निष्क्रिय नेताओं की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.
JEE MAIN 2022 : NTA ऐन वक्त पर परीक्षा केंद्र की घोषणा कर रोकेगा तकनीक से होने वाली नकल...
एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्र की सूचना (JEE MAIN 2022) जारी नहीं किए जाने के पीछे एनटीए का संभावित उद्देश्य नकल के आधुनिक साधनों से बचाव हो सकता है. समय से सूचना जारी होने पर स्टूडेंट्स और सेंटर संचालक को यह नहीं पता चल पाएगा कि वहां पर कौन परीक्षा कौन से कंप्यूटर पर देगा. बीते साल यह जानकारी समय से मिलने के चलते कंप्यूटर हैक कर नकल परीक्षा में हुई थी.
इलाज के लिए एसएमएस आई 7 साल की बच्ची ने अपनी सूझबूझ से बदमाश से हाथ छुड़वाया और परिजनों को बताया (7 year old alleges Molestation In SMS Hospital). इसके बाद सब शोर मचाते हुए इकट्ठा हुए तो बदमाश वहां से फरार हो गया.
एक ओर अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदेश के युवा सड़कों पर हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस अपने नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदर्शनरत (Congress Protest against ED) है. जयपुर के विरोध प्रदर्शन में आज प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता सचिन पायलट, मंत्री खाचरियावास, महेश जोशी संग कई शामिल हुए. पार्टी ने ईडी संग सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई रेड पर भी अपना आक्रोश जाहिर किया. इस दौरान एक हादसा भी घटा जिससे एकबारगी लोगों की सांस अटक गई.
प्रदेश में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर जारी एनसीआरबी के आंकड़ों पर जारी सियासत के बीच अब राज्य मानव अधिकार आयोग में दर्ज हुए प्रकरण भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. राज्य मानव अधिकार आयोग में पिछले डेढ़ साल में जो मामले दर्ज हुए उनमें करीब आधे मामले पुलिस व महिला अत्याचार से जुड़े हैं. खुद यह बात आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी.के. व्यास स्वीकार करते हैं.