राजस्थान में लम्पी वायरस का कहर, सीएम गहलोत ने लोगों से की ये अपील
राजस्थान में गोवंश में लम्पी स्किन रोग का कहर (Lumpy Virus in Rajasthan) बरकरार है. सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों से इस आपदा में सहयोग की अपील (CM Ashok Gehlot appeals) की है. गहलोत ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर इस गंभीर बीमारी से निपटने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें आमजन के सहयोग की जरूरत है.
भावुक हुए पूनिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर पूरे किए 3 साल...ट्विटर पर जताया आभार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ सतीश पूनिया के 3 वर्ष पूरे हो गए (3 years of Satish Poonia) हैं. इस अवधि के अपने संस्मरणों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. बुधवार देर रात पूनिया ने लंबी चौड़ी भावुक पोस्ट ट्विटर पर डाली.
जिले के सम रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में आतंकियों के घुसने से हड़कंप मच गया (Terrorist in jaisalmer). बताया गया कि गेट से दाखिल होने से पहले वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड को गोली मार दी गई. इसके बाद होटल में कर्मचारी समेत कई मेहमान मौजूद थे. सूचना पर NSG दस्ता पहुंचा. घुसपैठ की वारदात बुधवार देर रात अंजाम दी गई.
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर सिक्योरिटी राशि की वसूली के बाद अब फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge In Rajasthan) के नाम पर 7 पैसे प्रति यूनिट तक की वसूली का करंट डिस्कॉम देने वाला है. इससे फर्म की अगले 5 साल में तगड़ी कमाई होगी. अब इस मुद्दे पर सियासत होने लगी है. भाजपा ने प्रदेश सरकार के इस मूव की निंदा की है.
चाकसू में पकड़ा गया नाबालिग चोर, वायरल हुआ वीडियो
चाकसू थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें लोगों की भीड़ के बीच एक बच्चा हाथ जोड़े बैठा है. इसके साथ तमाम तरह के सवाल किए जा रहे हैं. तमाशबीनों की भीड़ जुटी है. बताया जा रहा है कि ये नाबालिग चोर है. जिसे पहले लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा फिर भीड़ में मौजूद लोगों की समझाइश पर पुलिस के हवाले किया गया (Viral Video of Chaksu Thief).
सरकार को जीएसटी नहीं देने वाले दो व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने बुधवार को सर्वे की कार्रवाई शुरू की. इसमें एक अलवर शहर का मोबाइल कारोबारी व दूसरा किशनगढ़बास का सीमेंट व सरिया व्यापारी शामिल है. दोनों व्यापारी कई सालों से (GST Team in Alwar) सरकार को जीएसटी नहीं दे रहे हैं, जबकि करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा व्यापारियों की तरफ से आईटीसी क्लेम भी लिया जा रहा है. सर्वे की कार्रवाई बुधवार देर शाम तक जारी रही.
राजस्थान दौरे पर ओवैसी, बोले- ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर दौरे (Asaduddin Owaisi in Jaipur) पर हैं. इस दौरान उन्होंने जयपुर की मुस्लिम बाहुल्य सीटों में लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया. जालूपुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानव्यापी मामले में कोर्ट का फैसला गलत है. इसके साथ ही उन्होंने हिजाब प्रकरण और मदरसों के सर्वे कराए जाने के मामलों पर चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
एक जासूस, तीन कहानियां : घरवालों ने पत्नी को ही मान लिया था जासूस का कातिल
पूर्व जासूस होने का दावा करने वाले महमूद अंसारी की कहानी चर्चा में है. महमूद अंसारी जब पाकिस्तान के जेल में यातनाएं झेल रहे थे, तब उनकी पत्नी ससुराल में लोगों के ताने झेल रही थी. अंसारी के अचानक गायब होने के बाद ससुराल पक्ष ने यही माना कि पत्नी ने ही अंसारी को मरवा दिया है. इसी शक में वहीदन कई तरह की यातनाओं से गुजरती रहीं, लेकिन फिर एक चिट्ठी ने सबकुछ बदलकर रख दिया.
पीसीसी में बुधवार को मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री मेघवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि गहलोत अपने आप में एक विचारधारा हैं. उन्होंने हमेशा राजस्थान की बेहतरी के लिए काम किया है. वह न होते तो हम भी आज मंत्री न होते.
दुनिया में हर वर्ष 15 सितंबर काे अंतरराष्ट्रीय लाेकतंत्र दिवस (International Day of Democracy 2022) मनाया जाता है. यह दिन हर देश के लिए काफी महत्व रखता है. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस एक प्रस्ताव के माध्यम से स्थापित किया गया था. इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा के जरिए 8 नवंबर 2007 को लाया गया था. यह लोकतंत्र की घटना को प्रोत्साहित करने और मजबूत करने के लिए पारित किया गया था.